नशे के कारोबारियों पर एक्शन: पुलिस ने गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ बेचने वालों की दुकान पर चलाया बुलडोजर
रायपुर में नशे की दुकान चलाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को उरला पुलिस ने गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ बेचने वालों के दुकान पर बुलडोजर चलाया है।
नशा विक्रेताओं की दुकानों पर बुलडोजर चलाते हुए पुलिसकर्मी
रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में नशे की दुकान चलाने वालों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। मंगलवार को उरला पुलिस ने गांजा सहित अन्य मादक पदार्थ बेचने वालों के दुकान पर बुलडोजर चलाया है। आरोपी इन्ही दुकानों में बैठकर नशे का काला कारोबार करते थे।
आरोपी के पास से दो किलो गांजा जब्त
उल्लेखनीय है कि, हफ्तेभर पहले राजधानी रायपुर की पुलिस लगातार गांजा तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की थी। इस दौरान पुलिस ने कार्रवाई कर पान ठेला संचालक को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 2 किलो गांजा भी जब्त किया गया था। जिसकी कीमत 22 हजार रूपए बताई जा रही है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि, गंगा नगर खमतराई में एक व्यक्ति पान ठेला की आड़ में पुड़िया - पुड़िया में गांजा बेचा रहा है।
2 किलो गांजा के साथ तीन चाकू जब्त
इसके बाद पुलिस ने रेड मारकर पान ठेला संचालक पांडो साहू निवासी गंगानगर को 2 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। जिसकी कीमत 22 हजार रूपए बताई जा रही है। साथ ही उसके पास से एक झोला में रखें तीन चाकू और एक नग अस्तुरा भी मिला है। इसके बाद पान ठेला को सील कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी संचालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।