भाई ने की भाई की हत्या: हथौड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट, बिजली बिल पटाने को लेकर हुआ था विवाद

राजधानी रायपुर में एक भाई ने अपने ही छोटे भाई पर हथौड़े से वार कर बेरहमी से हत्या कर दी। दोनों के बीच बिजली बिल पटाने को लेकर विवाद हुआ था।

Updated On 2025-06-01 15:33:00 IST

क्राइम सीन 

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मामूली विवाद पर भाई ने अपने ही छोटे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। रात में सोने के दौरान उसने भाई पर हथौड़े से हमला किया और उसे मौत के घाट उतार दिया। यह मामला गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, गुढ़ियारी में बिजली बिल पटाने को लेकर दो भाइयों दुर्गा दास (32) और पुरुषोत्तम तिवारी (35) के बीच विवाद हो गया। इस विवाद के दो दिन बाद आरोपी पुरुषोत्तम तिवारी ने शनिवार रात अपने छोटे भाई की हथौड़े से वार कर हत्या कर दी।

बहन ने किसी तरह बचाई अपनी जान
आवाज सुनकर जब बहन रुकमिणी तिवारी (40) कमरे में गई तो चौककर चिल्लाई। तब आरोपी उसे भी मारने के लिए दौड़ा। किसी तरह रुकमिणी ने अपनी जान बचाई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि, आरोपी ने दरवाजा अंदर से बंद कर रखा है। इसके बाद पुलिस ताला तोड़कर अंदर गई और घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति