फेक डीलरशिप का जाल: HP पेट्रोल पंप के नाम पर युवक से ठगी, फर्जी रसीद भेजकर ऐंठे लाखों रुपये

पेंड्रा में युवक के साथ पेट्रोल पंप डीलरशिप के नाम पर 1.85 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी हुई। पीड़ित ने पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-06-26 13:14:00 IST

जमीन मालिक के साथ वेरिफिकेशन करने पहुंचा आरोपी 

आकाश पवार - पेंड्रा। छत्तीसगढ़ के पेंड्रा जिले से ऑनलाइन धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। जहां युवक तनिष्क गुप्ता नामक युवक के साथ पेट्रोल पंप डीलरशिप के नाम ऑनलाइन धोखाधड़ी हुई है।


जानकारी के अनुसार, तनिष्क ने एचपी पेट्रोल पंप के लिए गूगल पर सर्च किया था। इसके बाद उसे अशोक कुमार नाम के व्यक्ति का फोन आया। उसने तनिष्क को बताया कि, उनकी जमीन का चयन पेट्रोल पंप के लिए हो गया है।


रसीद भी फर्जी निकला
कानपुर से आए जमाल खान ने जमीन का वेरिफिकेशन किया और तनिष्क के साथ फोटो भी खिंचवाई। उन्होंने कहा कि, अगले दिन वरुण गुप्ता का फोन आएगा। वरुण ने फोन कर तनिष्क से इंडियन ओवरसीज बैंक के खाते में 1 लाख 85 हजार 400 रुपये जमा करने को कहा। तनिष्क ने पैसे जमा कर दिए। उसे एक रसीद भी भेजी गई, जो बाद में फर्जी निकली।


इन तीन के खिलाफ मामला दर्ज
तनिष्क ने पेंड्रा थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अशोक कुमार, जमाल खान, वरुण गुप्ता और बैंक खाता धारक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Tags:    

Similar News