फूड प्लांट से 100 टन चना गायब: गिरोह बनाकर किया 60 लाख का घोटाला, 1 आरोपी पकड़ा गया

अंबिकापुर के फूड प्लांट से 100 टन चना गायब करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, मामले में अन्य आरोपी फरार हैं।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-17 12:26:00 IST

अंबिकापुर के फूड प्लांट से 100 टन चना गायब करने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है


संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के अंबिकापुर में स्थित BS फूड प्लांट, भिट्टी कला से करीब 100 टन चना (अनुमानित मूल्य 60 लाख) गायब करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संगठित हेराफेरी की घटना से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल यह पूरा मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।

आरोपी की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इंतिजार अली है, जो रमाला, थाना असार, ज़िला बगपत (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने फूड प्लांट से बड़ी मात्रा में चना निकालकर उसे थोक और फुटकर व्यापारियों को खपाया था।

कैसे हुआ घोटाला
जानकारी के अनुसार, प्लांट से बिना वैध अनुमति और रिकॉर्ड के 100 टन चना बाहर निकाला गया। यह सारा माल बाजार में खपाया गया, जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ।

अन्य आरोपी फरार
पुलिस ने बताया कि इस घोटाले में कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी जारी है।

Tags:    

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति