मैदान में चंगाई सभा : ग्रामीणों ने लगाया धर्मांतरण का आरोप, आयोजक और पास्टर हिरासत में...

लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। सभा के आयोजनों के जरिए लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है।

Updated On 2024-01-30 13:14:00 IST
सभा के आयोजनों के जरिए लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है।

जशपुर- छत्तीसगढ़ में लगातार धर्मांतरण के मामले सामने आ रहे हैं। सभा के आयोजनों के जरिए लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है। ऐसा ही कुछ जशपुर में होता हुआ नजर आ रहा है। यहां पर खुले मैदान में चंगाई सभा का आयोजन किया गया, इस दौरान ग्रामीणों ने यह आरोप लगाया है कि, सभा में धर्मांतरण किया जा रहा है। 

बता दें, ग्रामीणों के विरोध के बाद करने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चंगाई सभा के आयोजक को हिरासत में ले लिया। पास्टर और आयोजक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। यह पूरा मामला दोकड़ा चौकी के करमटोली का है।

बंद कमरे में चल रहा था धर्मांतरण...

बलरामपुर से भी धर्मांतरण का मामला सामने आया है। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने 5 आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। बंद कमरे में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। इस खेल में शामिल होने वाले दो आरोपी झारखंड और दो आरोपी तातापानी के रहने वाले हैं। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

Full View
Full View

देवी-देवताओं को न मानने की दिलाई शपथ...

28 जनवरी को एक युवक रूपेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि, 22 जनवरी को जब पूरा देश रामोत्सव मना रहा था तब मोहतराई गांव में प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर कुछ बच्चों और युवाओं को चौक में इकट्ठा करके हिन्दुओं के आराध्य श्री राम, श्री कृष्ण और हिन्दू देवी-देवताओं को न मानने और पूजा न करने की शपथ दिलाई। 

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा...

रूपेश कुमार की शिकायत पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी रतनपुर देवेश सिंह राठौर और थाना रतनपुर टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी रतनलाल सरोवर निवासी मोहतराई को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। 

DFO ने हेड मास्टर को किया था निलंबित...

गिरफ्तार करने से पहले हेड मास्टर रतनलाल सरोवर को DEO (District Education Officer) ने निलंबित कर दिया था। यह कार्रवाई वीडियो वायरल होने के बाद की गई थी। 

Tags:    

Similar News

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति

टमाटर से भरी पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर: मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत, सारा टमाटर खेत में बिखरा

कोरबा में किसान ने की आत्महत्या की कोशिश: धान न बिकने और टोकन न मिलने से था नाराज, अस्पताल में करवाया गया भर्ती