झीरम घाटी शहीद स्मारक में तोड़फोड़ और चोरी : मामले में सियासत शुरू, दोनों पार्टियों के नेताओं ने की कार्रवाई की मांग 

झीरम घाटी हमले की याद में बनाए गए शहीद स्मारक में तोड़फोड़ और चोरी के मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। दोनों पार्टियों के नेताओं ने कार्रवाई की मांग की। 

Updated On 2025-03-21 13:23:00 IST
दोनों पार्टी के नेताओं ने की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

जीवानंद हलधर- जगदलपुर। झीरम घाटी हमले की याद में बनाए गए शहीद स्मारक में तोड़फोड़ और चोरी के मामले ने अब राजनीतिक मोड़ ले लिया है। दोनों दलों के नेताओं ने कोतवाली में अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। 

बता दें कि, जैसे ही झीरम शहीद स्मारक में लगाए गए शहीदो की मूर्ति और उनके नेम प्लेट की पट्टी सहित नीचे लगी लाइटों को तोड़कर चुराने की खबर कांग्रेसियों को लगी तो उन्होंने इस मामले में निगम प्रशासन और पुलिस प्रशासन पर ठीकरा फोड़ दिया। वहीं संगठन ने नाराजगी व्यक्त की है मामले में असामजिक तत्वों और निगम प्रशासन के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाकर दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

महापौर ने भी की घटना की निंदा 

वहीं शहीद स्मारक में तोड़फोड़ और चोरी की घटना पर शहर के महापौर ने भी निन्दा व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि, यह शहीदों का अपमान है और जो भी इसमें दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। मेयर संजय पांडे और उनके सभी मंत्रिमंडल ने कोतवाली थानेदार से शिकायत की और जांच की मांग की है। 

मामले की जांच के बाद हो कड़ी कार्रवाई 

उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस शासन में शहीद मेमोरियल बनाने में भी भ्रष्टाचार किया गया। जो साल भर भी नहीं टिका, उसकी सुरक्षा भी कांग्रेसियों के हाथों में थी। उन्होंने अपने नेताओं के बनाए गए शहीद स्मारक के साथ धोखाधड़ी किया है। लेकिन जिसने भी यहां पर तोड़फोड़ की है उन्हें बक्शा न जाए। वहीं पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। 

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति