अफसरों के तबादले : 8 अधिकारी किए गए इधर से उधर, पीएससी की परीक्षा नियंत्रक रही वासनिक को भेजा बस्तर
राज्य सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा एसएएस (SAS) में बड़ा बदलाव करते हुए आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है।
By : Ck Shukla
Updated On 2024-02-19 20:36:00 IST
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने सोमवार को राज्य प्रशासनिक सेवा एसएएस (SAS) में बड़ा बदलाव करते हुए आठ अधिकारियों का तबादला कर दिया है। इनमें ज्वाइंट कलेक्टर से लेकर अपर कलेक्टर रैंक के अधिकारियों के नाम शामिल हैं। साथ ही कांग्रेस सरकार में पीएससी स्कैम के समय परीक्षा नियंत्रक रहीं आरती वासनिक को सरकार ने बस्तर भेजने का निर्णय लिया है। देखिए जारी आदेश....