ट्रेक्टर में लगी भीषण आग: ट्राली में रखा धान जलकर खाक, किसान के लाखों स्वाहा

कवर्धा जिले में एक किसान के ट्रेक्टर में भीषण आग लग गई। आगजनी में ट्राली में रखा धान जलकर खाक हो गया।

Updated On 2024-11-11 11:39:00 IST
ट्राली में रखा धान जलकर खाक

संजय यादव - कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक किसान के ट्रेक्टर में भीषण आग लग गई। आगजनी में ट्राली में रखा धान जलकर खाक हो गया। किसान को लाखों का नुकसान हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। यह घटना सहसपुर लोहारा थाना अंतर्गत सारी गांव की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, किसान भगोली साहू के ट्रेक्टर में तड़के तीन बजे आग लग गई। इस आगजनी में ट्राली में रखी धान की फसल जलकर खाक हो गया। किसान की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। भगोली साहू साहू को लाखों का नुकसान हो गया। अभी तक आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। 

Similar News

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO