CG की संक्षिप्त खबरें [7 April] : दो जिलों के दौरे पर सीएम साय, प्रदेश में गर्मी का कहर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर और कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे।

Updated On 2025-04-07 09:34:00 IST
आज की बड़ी खबरें

रायपुर। छत्तीसगढ़ की छोटी-बड़ी सभी खबरें रोजाना हमारे ध्यान में होती हैं। हरिभूमि न्यूज के खास सेगमेंट 'सीजी की बड़ी खबरें' में आपको समाचार दुनिया से जुड़ी हर गतिविधि का अपडेट आसान भाषा में मिलेगा। तो चलिए समाचार की दुनिया में अपडेट रहें और छत्तीसगढ़ की हर खबर से अपनी जानकारी बढ़ाएं।

दो जिलों के दौरे पर सीएम साय

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज जशपुर और कांकेर जिले के दौरे पर रहेंगे। सुबह अपने निजी निवास बगिया से जशपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। जशपुर में एक सप्ताह देश के नाम में शामिल होंगे। करोड़ों के विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। वहां से करीब 3 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे। राजधानी रायपुर में कुछ देर विश्राम के बाद 04: 30 कांकेर के लिए रवाना होंगे। कांकेर में मरका पण्डुम के समापन कार्यकम में शिरकत करेंगे। शाम 6 बजे कांकेर से रायपुर की वापस आएंगे। 

प्रदेश में गर्मी का कहर 

छत्तीसगढ़ में गर्मी का कहर जारी है। राजधानी रायपुर में तापमान 40 डिग्री के पार हो गया है। 8 अप्रैल से मौसम में फिर से बदलाव के आसार हैं। प्रदेश के कई इलाकों में बारिश हो सकती है। रविवार को राजधानी में 40.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया। पिछले कुछ दिनों से मौसम में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। 

Similar News