शाहरुख खान को धमकी देने वाला गिरफ्तार : महाराष्ट्र पुलिस ने रायपुर से किया अरेस्ट, कोर्ट में किया जाएगा पेश

शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी फैजान खान को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-11-12 12:10:00 IST
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी रायपुर में हुई, जहां आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। फैजान खान को आज रायपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां मामले की सुनवाई होगी। इस प्रकार के धमकी भरे मामलों में पुलिस की कड़ी कार्रवाई के चलते आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में कोई ढील नहीं बरती जाएगी और कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी। 

महाराष्ट्र पुलिस ने आरोपी को भेजा था नोटिस 

महाराष्ट्र पुलिस ने पिछले सप्ताह आरोपी फैजान खान को नोटिस भेजकर उसे 11 नवंबर को मुंबई पुलिस के सामने पेश होने के लिए कहा था। इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस लगातार सक्रिय थी और बीते सप्ताह ही नोटिस के माध्यम से आरोपी को चेतावनी दी गई थी।

Similar News

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO