महानदी में मिला वृद्ध का शव : इलाके में फैली सनसनी, मौत का कारण अज्ञात

सक्ती में महानदी में नग्न अवस्था में एक वृद्ध का शव मिला है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-20 16:29:00 IST
पुलिस थाना चंद्रपुर

राजीव लोचन - सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में महानदी में नग्न अवस्था में एक वृद्ध का शव मिला है। इस घटना से आस-पास के इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं अब तक शव की शिनाख्ति नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरी घटना चंद्रपुर के सारथी मोहल्ला महानदी की है। जैसे ही ग्रामीणों ने नदी में शव देखा उन्होंने पुलिस को बुलाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। वहीं अब तक वृद्ध की शिनाख्ति नहीं हो सकी है।

नाले में मिली थी अज्ञात व्यक्ति की लाश 

वहीं छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया था। नाले में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर वार्ड के पार्षद और पुलिस को भी बुलाया।

यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र के नमनाकला झंझट पारा का था। जहां लाश मिलने से आस-पास के इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी। हत्या करके लाश को नाले में फेंकने की आशंका थी। इस मामले में पुलिस की जांच अब तक जारी है।

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति