दो बाइक के बीच जोरदार भिड़ंत : एक महिला की मौके पर मौत, दो लोगों की हालत गंभीर 

फरसगांव में सड़क हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल दो लोगों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

Updated On 2025-04-18 09:41:00 IST
हादसे में घायल को अस्पताल ले जाते हुए स्थानीय

कुलजोत संधू- फरसगांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले से भीषण सड़क हादसा का मामला सामने आया है। यहां के नेशनल हाइवे 30 में दो बाइक की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में एक महिला की मौके पर मौत हो गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है। पूरी घटना फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत मांझीआठगांव के पास की है। 

सड़क हादसे में एक की गई जान

वहीं बीते महीने  कोटा में सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार गो मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिड़ंत हो गई थी। हादसे में एक की मौत हो गई वहीं चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। यह घटना कोटा थाना क्षेत्र की था। ग्राम नगचुई में पुट्टी का काम कर एक मोटरसाइकिल में चार युवक सवार होकर अपने गांव करही खुर्द आ रहे थे। यह लोग जब बीजा मोड़ के पास पहुंचे सामने से आ रही मोटरसाइकिल से इनकी भिड़ंत हो गई। 

घायल बिलासपुर रेफर 

हादसे में गौकरण साहू (30), पिता हतिराम साहू निवासी ग्राम करगी खुर्द की मौत हो गई। वहीं बलराम साहू (18), पिता सुखनंदन साहू, लक्ष्मी नारायण कुम्भकार (21), पिता भिसम देव कुम्भकार, शिवा भट्ट (16) पिता नंदू भट्ट, सहित मनोज कुमार (42), पिता कोमल दास ग्राम संडील बेलगहना गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी ग्राम करगी खुर्द के रहने वाले थे।112 की टीम ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटा में भर्ती कराया। वहीं दो लोगों को बिलासपुर सिम्स रेफर किया गया था। 

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति