मेडिकल इक्यूपमेंट घोटाला :  EOW- ACB ने रायपुर-दुर्ग में दवा सप्लायरों के यहां मारे छापे

मेडिकल इक्यूपमेंट घोटाले को लेकर EOW- ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। राजधानी रायपुर, दुर्ग के एक दर्जन से अधिक दवा सप्लायरों के ठिकानों पर रेड मारी गई है। दुर्ग में मोक्षित कॉरपोरेशन में EOW- ACB ने दबिश दी है। 

Updated On 2025-01-27 16:43:00 IST
ACB दफ्तर, रायपुर

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मेडिकल इक्यूपमेंट घोटाले को लेकर EOW- ACB ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसके तहत राजधानी रायपुर, दुर्ग के एक दर्जन से अधिक दवा सप्लायरों के ठिकानों पर रेड मारी गई है। 

दुर्ग में मोक्षित कॉरपोरेशन में EOW- ACB ने दबिश दी है। शांतिलाल चोपड़ा और उनके बेटे शशांक चोपड़ा के घर और ऑफिस में जांच की जा रही है। चोपड़ा फैमिली सरकारी मेडिकल एजेंसी में दवाइयां का सप्लाई करने का काम करती हैं। एक दर्जन से अधिक अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हैं। यह मामला रीएजेंट खरीदी से जुड़ा हुआ है। इस मामले को लेकर फ़िलहाल को जानकारी सामने नहीं आई है। 
विधानसभा में भी उठाया गया था यह मामला 

बताया जा रहा है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार में हुई इस खरीदी में सप्‍लायर को करीब 100 गुना ज्‍यादा भुगतान किया गया है। कांग्रेस सरकार में हुई इस खरीदी के लिए भुगतान मौजूदा सरकार ने किया है। यह मामला सत्‍ता पक्ष के विधायकों की तरफ से विधानसभा में भी उठाया गया था। इसके बाद सदन में ही सरकार ने जांच की घोषणा की थी।


 

Similar News