सीएम साय की बड़ी घोषणा : गौशालाओं की अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी, चारे के लिए अब 25 की जगह मिलेंगे 35 रुपये

सीएम विष्णुदेव साय ने गौशाला को मिलने वाले अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। गायों के चारे के लिए 25 रुपये की जगह 35 रुपये दिया जायेगा। 

Updated On 2024-12-02 16:38:00 IST
सीएम विष्णुदेव साय

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय सोमवार को राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष के पदभार ग्रहण समारोह में शामिल हुए। जहां उन्होंने गौ शाला को मिलने वाले अनुदान राशि में बढ़ोत्तरी का ऐलान किया है। गायों के चारे के लिए 25 रुपये की जगह 35 रुपये देने का ऐलान किया है। इस दौरान डिप्टी सीएम विजय शर्मा और डिप्टी CM अरुण साव भी मौजूद थे। विशेषर सिंह पटेल को वैदिक मंत्रोंपच्चार के साथ नया अध्यक्ष बनाया गया है। 

गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की करेंगे हर संभव कोशिश- अध्यक्ष 

अपने पदभार ग्रहण करने के बाद विशेषर सिंह पटेल ने कहा कि, गौ माता को राज्य माता का दर्जा दिलाने की हर संभव कोशिश करेंगे। क्योंकि राज्य, समाज, जनता की खुशी, गौ माता के खुशहाली से ही संभव है। हमारी कोशिश होगी राज्य में गौ शालाओं का विकास हो, गौ शाला को मिल रहे अनुदान में वृद्धि हो, और आधुनिक स्तर पर सुविधाओं से सुसज्जित किया जा सके, इसके लिए हम हर संभव प्रयास करेंगे।

इसे भी पढ़ें... गौसेवा आयोग नियुक्ति : विशेषर सिंह पटेल बनाए गए छत्तीसगढ़ गौसेवा आयोग के अध्यक्ष

24 घंटे करेंगे गौ सेवा का काम 

उन्होंने आगे कहा कि, गौ सेवा और उनकी सुरक्षा के लिए नव नियुक्त अध्यक्ष का नाम विशेष रूप से जाना जाता है। गौ सेवा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले, सरल मृदुभाषी विशेश्वर पटेल  छत्तीसगढ़  में एक सेवक का नाम है। और इसी आधार पर गौ रक्षा सेवा के लिए 24 घंटे काम करने का संकल्प लिया, जिसका स्वागत उपस्थित सभी लोगों ने किया। गौ सेवा में मिशाल बनाएंगे छत्तीसगढ़ को गौ सेवा और रक्षा के क्षेत्र में मिशाल कायम करेंगे जो पूरे भारत में मिशाल बनेगा, ऐसा हमारा प्रयास होगा कि, छत्तीसगढ़ की पहचान गौ सेवा के नाम से हो।


 

Similar News

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO