सुप्रिया के बयान पर भाजपा प्रवक्ता का पलटवार : चिमनानी बोले- पत्रकारों से नफरत करती है कांग्रेस

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने सुप्रिया श्रीनेत के पत्रकारों पर बयान की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि, यह बयान माफी के लायक नहीं है। 

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-04-23 13:44:00 IST
कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत और भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कांग्रेस की राष्ट्रीय सोशल मीडिया प्रभारी सुप्रिया श्रीनेत प्रेस वार्ता करने पहुंची। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि, टीवी चैनल में बैठने वाले एंकर जो बड़ी-बड़ी बातें करते हैं, उनकी सैलरी उन विज्ञापनों से आती है जो उनकी आवाज दबाने के लिए दिए जाते हैं। Full View

उनके इस बयान की निंदा करते हुए भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कहा कि, पत्रकार दिन रात मेहनत करते हैं, संघर्ष करते हैं, खबरों के लिए जूझते हैं। आज भी 44 डिग्री में झुलसते हुए, आपकी प्रेस कॉन्फ्रेंस कवर करने आए थे। उनकी मेहनत की कमाई पर इस प्रकार का गंदा बयान सच में बहुत दुखी कर रहा है। पूरे पत्रकार समुदाय को आपका यूं नीचा दिखाना माफी के काबिल नहीं है। कांग्रेस का यह बयान पत्रकारों के लिए कांग्रेस की नफरत और घृणा का बड़ा प्रमाण है।

Similar News