गृहमंत्री शाह की डेड लाइन से नक्सलियों में खौफ : पत्र जारी कर बताई अपनी दशा, लिखा- अंदरूनी इलाके भी हुए असुरक्षित 

छत्तीसगढ़ में लगातार चल रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से सहमे हुए नक्सलियों ने पत्र जारी कर अपने ऊपर बढ़ते दबाव का जिक्र किया है। साथ ही बताया है कि, अंदरूनी इलाके भी अब उनके लिए असुरक्षित को गया है।

Updated On 2025-03-25 13:36:00 IST
नक्सलियों ने पत्र जारी कर बताई अपनी दशा

गणेश मिश्रा- बीजापुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलवाद ख़त्म करने का ऐलान किया है। जिसकी डेड लाइन का दहशत अब नक्सलियों में साफ दिखाई दे रहा है। इसी बीच बीजापुर एनकाउंटर वाली जगह पर नक्सलियों का पत्र बरामद हुआ है। गोंडी भाषा में लिखे गए 2 पन्ने के पत्र में फोर्स के बढ़ते दबाव और संगठन में दहशत का जिक्र किया गया है।  

बरामद हुए पत्र से साफ जाहिर है कि, सरकार की खींची गई डेडलाइन का नक्सल संगठनों में खौफ है। नक्सली लीडर मोटू ने महिला नक्सली कमांडर मनकी के नाम गोंडी में पत्र लिखा है। जिसमें नक्सल प्रभावित अंदरूनी इलाकों में लगातार बढ़ रहे दबाव का जिक्र है। बता दे कि, नक्सली ठिकानों पर फोर्स की तरफ से लगातार करवाई की जा रही है। जिसको लेकर नक्सली सहम गए हैं।

इसे भी पढ़ें...राजिम में भीषण सड़क हादसा : तीन बाइक और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत

नक्सलियों द्वारा लिखा गया पत्र

फोर्स की करवाई से नक्सलियों में दहशत 

पत्र के अनुसार, नक्सलियों ने सुरक्षित तरीके से कहीं भी ठहर पाने को मुश्किल बताया है। हालिया मुठभेड़ वाली जगह अंडरी के अलावा बोडका, गमपुर, डोडीतुमनार और तोड़का के जंगलों को भी असुरक्षित बताया है। पत्र में लिखा गया है कि, नक्सली पिछले 1 साल से दहशत में जी रहे हैं। 

Similar News

धान खरीदी के सिस्टम में बड़ा बदलाव: अब आफ लाइन मिलेगा टोकन, किसानों को मिलेगी बड़ी राहत

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग