राजिम में भीषण सड़क हादसा : तीन बाइक और कार में हुई जबरदस्त भिड़ंत, तीन लोगों की मौके पर मौत, 6 घायल 

hospital
X
घायलों को अस्पताल ले जाते हुए स्थानीय
राजिम में तीन बाइक और कार की जबरदस्त भिड़ंत में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिनका इलाज जारी है। 

सोमा शर्मा- राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम से तेज रफ़्तार का कहर सामने आया है। यहां पर तीन बाइक और कार की जबरदस्त आमने- सामने भिड़ंत हो गई। इस दौरान हादसे में मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं 6 लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं, जबकि तीन लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। पूरा मामला राजिम गरियाबंद मुख्यमार्ग में सूरसाबांधा मोड़ के पास की है।

हादसे में गंभीर रूप से घायलों का इलाज चल रहा है। वहीं इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। भीषण सड़क हादसे के बाद जाम की स्थिति बन गई।

यमराज बनकर दौड़ रहे लाल मिट्टी वाले हाईवा

वहीं सोमवार को दंतेवाड़ा जिले के कटेकल्याण ब्लॉक के भूसारास करियारपारा में बाईक सवार मंगू को तेज रफ्तार हाईवा ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा गिरा, इस बीच वाहन उसे रौंदते हुए निकल गया। घटना में युवक बुरी तरह से घायल है। उसे गांव के लोगों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। उसकी हालत अभी भी बेहद नाजुक बनी हुई थी।

ग्रामीणों ने आंदोलन की दी थी चेतावनी

ग्रामीणों का कहना था कि, सैकड़ों की संख्या में खूनी वाहन रात-दिन सडक़ से गुजर रहे हैं। इन वाहनों पर परिवहन विभाग की बिल्कुल नजर नहीं हैं। क्षमता से अधिक वजन लेकर सडक़ से लगातार वाहन तेजरफ्तार से गुजरते है। यदि वाहनों पर जिला प्रशासन ने नकेल नही कसी तो ग्रामीण खुद सडक़ पर उतर कर वाहनों को आंदोलनरत होकर रोक देगें।

WhatsApp Button व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें WhatsApp Logo
Next Story