श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक : संगठनात्मक मजबूती और पत्रकार हितों पर हुई चर्चा, नए सदस्यों ने संगठन की ली सदस्यता

नगरी में पत्रकारों के संगठन श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक हुई। इस दौरान अनेक पत्रकारों ने संघ की सदस्यता ली।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-01 19:38:00 IST
श्रमजीवी पत्रकार संघ की बैठक

गोपी कश्यप- नगरी। छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ नगरी इकाई की एक बैठक गुरुवार 1 मई को रेस्ट हाउस नगरी में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के धमतरी जिला अध्यक्ष  गोपी किशन कश्यप ने की। वहीं जिला प्रभारी ललित साहू विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

बैठक में पत्रकार संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने, पत्रकारों के हितों की रक्षा एवं उनके कल्याण के लिए रचनात्मक गतिविधियाँ प्रारंभ करने जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई। संगठनात्मक कार्यों को गति देने एवं एकजुटता बनाए रखने की दिशा में यह बैठक मील का पत्थर साबित हुई। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय राजशेखर नायर, दीपेश निषाद, मिथिलेश पटेल एवं प्रदीप साहू ने श्रमजीवी पत्रकार संघ की सदस्यता ग्रहण कर संगठन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की।

ये पत्रकार रहे मौजूद
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य जीवन नाहटा, जिला सचिव अशोक संचेती, जिला महासचिव रूपेश साहू, जिला उपाध्यक्ष अभिनव अवस्थी, नगरी ब्लॉक महासचिव राजू पटेल, ब्लॉक उपाध्यक्ष अंगेश हिरवानी व रिजवान मेमन, ब्लॉक कोषाध्यक्ष उत्तम साहू सहित कुलदीप साहू, गोलू मंडावी, मिथिलेश पटेल, प्रदीप साहू, राजूनाथ जोगी, तरुण निषाद, भूषण मरकाम, देवेंद्र सेन और अन्य सदस्यगण उपस्थित रहे। सभी उपस्थितजनों ने संगठन की मजबूती के लिए एकजुटता से कार्य करने का संकल्प लिया।
 

Similar News