महाशिवरात्रि पर्व : बलौदाबाजार जिले के शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़, सिद्धेश्वर मंदिर में की गई विशेष पूजा- अर्चना 

बलौदाबाजार जिले के प्रमुख मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह से मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा की पूरी तैयारी कर रखी है।

Updated On 2025-02-26 09:36:00 IST
शिव मंदिर में पूजा- पाठ करते हुए भक्त

कुश अग्रवाल- बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। जिले के प्रमुख मंदिरों में सुबह से ही भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। जिससे पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है। सिद्धेश्वर मंदिर, जो छठवीं शताब्दी का प्राचीन मंदिर है, विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठानों का केंद्र बना हुआ है।

मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

जिले के कई स्थानों पर मेले का आयोजन किया गया है, जिनमें ग्राम जारा का मेला प्रमुख है, जहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है। भक्तों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने व्यापक इंतजाम किए हैं। 

बलौदाबाजार जिले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर

शिव भक्ति में डूबे भक्त 

बाल समुंद सरोवर में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एसडीआरएफ की टीम तैनात की गई है। इस पावन पर्व पर पूरा बलौदा बाजार जिला शिवमय वातावरण में डूबा हुआ है। जहां श्रद्धालु भक्ति और आस्था के साथ भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं।

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति