दबंगों से परिवार परेशान : कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर मांगी इच्छा मृत्यु, मकान निर्माण रोकने का लगाया आरोप

कवर्धा जिले में निवासरत एक परिवार ने दबंगों से परेशान होकर कलेक्टर ऑफिस पहुंचकर इच्छा मृत्यु की मांगी की। उन्होंने मामले की जानकारी होते हुए भी अफसरों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है।

Updated On 2025-04-09 15:02:00 IST
कवर्धा कलेक्टर ऑफिस पहुंचा पीड़ित परिवार

संजय यादव- कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के एक परिवार ने दबंगों से परेशान होकर  इच्छा मृत्यु की मांग की है। इस दौरान ग्राम कुसुमघटा निवासी लेखाराम वर्मा अपने पूरे परिवार के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने गाँव के कुछ लोगों और दबंगों पर उनके जमीन पर स्टे लगाकर मकान निर्माण रोकने का आरोप लगाया है। 

दरअसल, ग्राम कुसुमघटा निवासी लेखाराम वर्मा पिछले डेढ़ साल से अपने ही जमीन पर मकान नहीं बना पा रहे हैं। आरोप है कि, गांव के कुछ दबंगों और सत्ता पक्ष से जुड़े लोगों ने स्टे लगवाकर उन्हें जबरन रोक रखा है। न्याय के लिए लेखाराम लगातार बोड़ला तहसील कार्यालय और अन्य जिम्मेदारों के चक्कर लगा चुके हैं। 

इसे भी पढ़ें...वन नेशन वन इलेक्शन पर चर्चा : भाजपा की बैठक पार्टी स्तर पर मशविरा

जिम्मेदारों को सुध नहीं 

दफ्तरों के चक्कर लगाने के बाद भी अफसरों ने परिवार की मदद करना उचित नहीं समझा। मामले की जानकारी होने के बाद भी किसी ने कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके कारण परेशान होकर वे बुधवार को पूरे परिवार के साथ जिला मुख्यालय पहुंचे और कलेक्टर से इच्छा मृत्यु की मांग की।

Similar News

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO