त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : सरपंच बनने के लिए सविता ने पांचवी बार किया नामांकन दाखिल, 20 फरवरी को होगा चुनाव 

कुरुद ब्लॉक में ग्राम पंचायत जोरातराई (सी) से सरपंच बनने पांचवी बार वर्तमान सरपंच सविता गंजीर ने पांचवी बार नामांकन दाखिल किया है। पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने की कल आखिरी तिथि है।

Updated On 2025-02-01 19:25:00 IST
सविता गंजीर ने जमा किया नामांकन

यशवंत गंजीर- कुरुद। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत गांव की सरकार का हिस्सा बनने नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया आगामी 3 फरवरी तक जारी रहेगी। जिसमे किस्मत आजमाने राजनीतिक पार्टियों द्वारा अधिकृत होकर तो अनेक लोग स्वतंत्र रूप से चुनाव लड़ने नामांकन दाखिल कर रहे हैं। इसी के चलते ग्राम पंचायत जोरातराई (सी) से सरपंच बनने पांचवी बार वर्तमान सरपंच सविता गंजीर ने पांचवी बार नामांकन दाखिल किया है।

कुरुद  ब्लाक में त्रिस्तरीय पंचायत द्वितीय चरण में आगामी 20 फरवरी को चुनाव होना है। जिसके लिए पंच से लेकर जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन दाखिल करने की कल आखिरी तिथि है। चूंकि, नामांकन की तिथि अब दो दिन शेष है। ऐसे में गांव में भी पंच-सरपंच बनने कई नए और पुराने चेहरे फिर से किस्मत आजमाने के लिए नामांकन दाखिल कर रहे है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत जोरातराई (सी) की वर्तमान सरपंच सविता चोवालाल गंजीर पांचवी बार सरपंच चुनाव लड़ने निर्वाचन शाखा कोर्रा पहुंचकर सहायक निर्वाचन अधिकारी श्री विनायक के पास नाम निर्देशन पत्र जमा किया। 

इसे भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में बड़ी मुठभेड़ : गंगालूर थाना क्षेत्र में जवानों ने मार गिराए 8 नक्सली, शव लेकर लौटे जवान 

तीन बार जीती और एक बार हार चुकी हैं चुनाव

आपको बता दें कि, सविता गंजीर ग्राम पंचायत जोरातराई अंतर्गत अविभाजित सेमरा (सी) पंचायत से दो बार चुनाव लड़ चुकी है। जिसमे प्रथम बार जीत दर्ज कर आई थी। दूसरी बार के चुनाव में वह चुनाव हार गई। फिर जोरातराई स्वतंत्र पंचायत बनने के बाद लगातार दो बार सरपंच चुनाव लड़ी व चुनाव जीती भी है। अब फिर से यहीं से सरपंच बनने भाग्य आजमाने भाजपा समर्थित होकर पुनः सरपंच बनने पांचवी बार इस पद के लिए अपने प्रस्तावक व समर्थकों के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा की है। इस संदर्भ में सविता का कहना है कि मेरे कार्यकाल में मेरे पंचायत में इतने विकासकार्य हुए है जो आसपास के किसी भी पंचायतों में नही हुआ है। इसलिए ग्रामवासियों व मेरे समर्थकों ने फिर से इस बार मुझ पर भरोसा जताया है और मुझे सरपंच उम्मीदवार बनाया है।

Similar News