एसपी को सीएम ने पहनाया नया बैज : जशपुर के पुलिस कप्तान शशिमोहन सिंह हुए प्रमोट, मुख्यमंत्री ने दी बधाई

सीएम विष्णुदेव साय ने आज बगिया के अपने निजी निवास में उन्होंने जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह के एसएसपी के पद पर पदोन्नत होने पर पीपिंग सेरेमनी में बैच और स्टार पहनाया।

Updated On 2025-01-15 14:19:00 IST
एसएसपी शशिमोहन सिंह को बैज पहनाते सीएम विष्णुदेव साय

जितेंद्र सोनी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय बुधवार को बगिया पहुंचे। जहां अपने निजी निवास में उन्होंने जशपुर के एसपी शशिमोहन सिंह के एसएसपी के पद पर पदोन्नत होने पर पीपिंग सेरेमनी में बैच और स्टार पहनाया। इसके साथ उन्होंने गुलदस्ता देकर एसएसपी शशिमोहन सिंह को शुभकामनाएं दी। 

आपको बता दें कि, वर्ष 1997 में बैच के डीएसपी शशिमोहन सिंह को 2012 में आईपीएस अवार्ड किया गया था। विगत एक वर्ष से वे जशपुर  जिले में बतौर पुलिस अधीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं। जशपुर में कई अभियान चलाकर उन्होंने जिले की अपराधिक घटनाओं में कमी ला दी है। वे हमेशा पुलिसिंग पर जोर देते हैं और अपराधियों के मन में भय बनाकर रखते हैं। 

कई अधिकारी और कर्मचारी रहे मौजूद 

इस मौके पर कमिश्नर नरेन्द्र सिंह दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, जिला पंचायत सीईओ अभिषेक कुमार सहित एसएसपी शशिमोहन की धर्मपत्नी रेखा सिंह और बेटे रिभु समर्थ सिंह इस अवसर पर उनके साथ मौजूद थे।

Similar News