आईटी के छापे : छत्तीसगढ़ समेत चार राज्यों में बाराती बनकर पहुंचे अफसर
आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में छापेमारी की। आयकर विभाग ने टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है।
रायपुर। आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश, दिल्ली और उत्तराखंड में छापेमारी की। सतना जिले में आयकर विभाग ने टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़े रामा ग्रुप के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की है। मप्र में आयकर विभाग ने अनोखा तरीका निकाला। सतना में कारोबारियों के घर दबिश देने पहुंची आईटी विभाग की टीम ने बाराती का शक्ल अख्तियार कर लिया था। उनकी कार के ऊपर शादी के स्टिकर लगे हुए थे। कारोबारियों के घर जैसे ही आईटी विभाग की गाड़ियां पहुंचीं उनके होश उड़ गए। मप्र के सतना में आईटी विभाग की 50 गाड़ियों का काफिला बाराती के रूप में पांच बड़े कारोबारियों के आवास और व्यवसायिक परिसर पर पहुंचा। सतना में आयकर विभाग के अधिकारियों ने एक साथ पांच बड़े व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापा मारा है। आयकर विभाग की टीम सुबह करीब 6 बजे 50 से ज्यादा गाड़यों से इनके ठिकानों पर पहुंची।
अफसर रामा ग्रुप के रामकुमार, सुरेश कुमार और नरेश गोयल, सेनानी ग्रुप के सुनील सेनानी, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा, फ्लोर मिल मालिक संतोष गुप्ता और हुंडी कारोबारी व रिसॉर्ट मालिक सीताराम अग्रवाल उर्फ रामू के यहां सर्चिग में जुटे हैं। रामा ग्रुप टिम्बर और लोहा कारोबार से जुड़ा है। वहीं, सिविल कॉन्ट्रेक्टर अतुल मेहरोत्रा की महरोत्रा बिल्डकॉन कंपनी मास्टर प्लान और इंडस्ट्रयल एरिया में काम करती है। सीताराम अग्रवाल के गोशाला चौक स्थित घर पर जब आयकर विभाग की टीम पहुंची तो उन्होंने दरवाजे बंद कर लिए। ऐसे में अफसर सीढ़ी लगाकर छत के सहारे घर में घुसे। यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले बिहार में भी आयकर विभाग ने इसी अंदाज में छापेमारी की थी। आयकर विभाग की टीम ने 30 गाड़ियों के साथ छापेमारी की थी। वाहनों पर शादी के स्टिकर लगे हुए थे। देर रात तक जारी रही कार्रवाई : सतना में मेहरोत्रा बिल्डकॉन के घर और हुए थे।
देर रात तक जारी रही कार्रवाई
सतना में मेहरोत्रा बिल्डकॉन के घर और कार्यालय, हुंडी दलाल रामु अग्रवाल के घर और होटल, संतोष गुप्ता की मिल, सुनील सेनानी बंधु के विट्स कॉलेज एवं पान मसाला दुकान, रामकुमार और सीताराम अग्रवाल के घर, टाल और प्लाई फैक्ट्री सहित कई जगह एक साथ कार्रवाई देर रात तक जारी रही। माना जा रहा है कि ये रीवा संभाग में इनकम टैक्स विभाग की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। एक साथ इतने कारोबारियों पर कभी कार्रवाई नहीं हुई।
इन शहरों में आईटी की कार्रवाई
दरअसल, इनकम टैक्स को जानकारी मिली थी कि इन कारोबारियों ने अरबों रुपए के आयकर बचाया है। कार्यवाही के दौरान कारोबारियों के आय व्यय के महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की गई है। इस संबंध में सतना के अलावा जबलपुर, जगदलपुर, रायपुर, दिल्ली और उत्तराखंड के रुद्रपुर में में भी कार्रवाई की गई।
उत्तराखंड पहुंची दो टीमें
उत्तराखंड के रुद्रपुर के सिडकुल स्थित रामा पैनल्स कंपनी पर इनकम टैक्स विभाग की टीम ने छापेमारी की है। इस दौरान इनकम टैक्स विभाग की टीम दो गाड़ियों में पहुंची और कंपनी के दस्तावेजों की छानबीन की। बताया जा रहा है कि टीम की जांच-पड़ताल अभी जारी है। खबरों की मानें तो यह मामला करोड़ों रुपए के टैक्स चोरी से जुड़ा हो सकता है। बता दें कि रामा पैनल्स कंपनी सेक्टर 9 में स्थित है, जहां लकड़ी की प्लाई बनाने का कारोबार होता है। छापे के दौरान कंपनी के गेट से अंदर जाने पर मनाही थी और कंपनी प्रबंधन की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
टैक्स चोरी की आशंका
शुरुआती तौर पर सामने आया है कि रामा ग्रुप और अन्य व्यापारियों ने आयकर में भारी हेरफेर की है। विभाग के अधिकारी दस्तावेजों और डिजिटल रिकॉर्ड की गहन जांच कर रहे हैं। अगर टैक्स चोरी साबित होती है तो सामान जब्ती के साथ इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होगी। माना जा रहा है कि इस कार्रवाई में कई चौंकाने वाले खुलासे हो सकते हैं।
नहीं खुला दरवाजा फिर सीढ़ी का सहारा
आयकर टीम जब सतना के गोसाला चौक स्थित सीताराम अग्रवाल रामू अतुल मेहरोत्रा के आवास पर पहुंची। अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो टीम सीढ़ी लगकर अंदर घुसी। इसके अलावा सुनील सेनानी के आवास और जयस्तंभ चौक स्थित रामा ग्रुप के राम कुमार और सुरेश कुमार गोयल के घर और प्रतिष्ठान में छापा मारा गया।
बिल्डर श्याम सोमानी के बीएमएस हाउस में आयकर की रेड
जगदलपुर। रायपुर आईटी की टीम ने सुबह शहर के मोतीतालाब पारा स्थित बिल्डर श्याम सोमानी के बीएमएस हाउस में रेड कार्रवाई की। अलग अलग वाहनों में करीब दर्जनभर अधिकारी सुरक्षा के साथ पहुंचकर दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। बताया जा रहा है कि रेड कार्रवाई की खबर जगदलपुर आईटी को भनक तक लगने नहीं दी गई, जिससे पता लगता है कि टैक्स चोरी का बड़ा मामला जांच के बाद सामने आ सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आईटी की टीम मंगलवार को जगदलपुर व रायपुर के तीन कारोबारियों के ऑफिस, फैक्ट्री समेत दर्जनभर ठिकानों में छापेमारी की। जगदलपुर में बस्तर चैंबर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष बिल्डर श्याम सोमानी के बीएमएस हाउस के अलावा रायपुर के रामा स्टील व रामा उद्योग ग्रुप में टैक्स चोरी की शिकायत के बाद रेड कार्रवाई की है।
पूर्व में सराफा व्यवसायी के घर पर आईटी की रेड
जगदलपुर में इससे पूर्व सराफा व्यवसायी के घर पर छापा मारकर कार्रवाई की गई थी। करीब साल भर पहले आईटी रायपुर की टीम ने पारस ज्वेलरी शॉप व घर में आय से अधिक संपति होने की शिकायत के बाद कार्रवाई की थी। इसी दौरान खन