कांकेर कांड की हो निष्पक्ष जांच: सर्व समाज-जनजाति सुरक्षा मंच की राजधानी में प्रेस कान्फ्रेंस, निहत्थे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज का आरोप

आमाबेड़ा मामले को लेकर सर्व समाज, बस्तर एवं जनजाति सुरक्षा मंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निहत्थे ग्रामीणों पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है।

Updated On 2025-12-22 16:08:00 IST

प्रेस कॉन्फ्रेंस करते सर्व समाज-जनजाति सुरक्षा मंच के पदाधिकारी 

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांकेर जिले के आमाबेड़ा में धर्मांतरित व्यक्ति के शव को दफ़नाने को लेकर जमकर बवाल हुआ था। आमाबेड़ा प्रकरण को लेकर सर्व समाज, बस्तर एवं जनजाति सुरक्षा मंच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। मंच के प्रतिनिधि देवेंद्र नेताम ने दावा किया कि, पाँचवीं अनुसूची क्षेत्र में ग्राम सभा की अनुमति के बिना शव दफनाया गया है, जो जनजातीय परंपराओं और संवैधानिक प्रावधानों का खुला उल्लंघन है।

श्री नेताम ने कहा कि इस घटना में जनजातीय आस्था, पेन-पुरखा परंपरा से खिलवाड़ किया गया। उनका आरोप है कि बाहरी लोगों और भीम आर्मी की मौजूदगी से क्षेत्र में तनाव बढ़ा। मंच ने यह भी दावा किया कि सरपंच को धमकाकर ईसाई रीति से दफन कराया गया। इस मामले को लेकर जब ग्रामीणों ने आवेदन देना चाहा तो अधिकारियों ने आवेदन लेने से इनकार कर दिया। मंच का आरोप है कि 17 दिसंबर को निहत्थे ग्रामीणों पर संगठित हमला हुआ, जिसमें करीब 25 लोग घायल हुए। 

शव हटाने की मांग पर लाठीचार्ज का आरोप
उन्होंने दावा किया कि, व्हाट्सएप संदेशों के जरिए भीड़ जुटाने के सबूत मौजूद हैं। मंच ने कहा कि जब ग्रामीणों ने शव हटाने की मांग की तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया, जिसमें कई लोग घायल हुए। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन ने घायलों की चोटों को सामान्य बताकर मामले को हल्का दिखाने की कोशिश की।

निष्पक्ष जांच की मांग और आंदोलन की दी चेतावनी
सर्व समाज व जनजाति सुरक्षा मंच ने SP, SDM और तहसीलदार की भूमिका की निष्पक्ष जांच की मांग की है। साथ ही चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा।

Tags:    

Similar News