CRMC प्रोत्साहन राशि भुगतान का आदेश जारी: 7 दिनों से चल रहा डॉक्टरों का OPD बहिष्कार स्वास्थ्य मंत्री की पहल से समाप्त

नारायणपुर जिले में CRMC प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर 7 दिनों से चल रहा डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों का OPD बहिष्कार समाप्त हुआ।

Updated On 2025-12-22 16:01:00 IST

अस्पताल में उपस्थित डॉक्टरों की तस्वीर

नारायणपुर। CRMC (छत्तीसगढ़ रूरल मेडिकल कोर) प्रोत्साहन राशि के भुगतान को लेकर बीते सात दिनों से चल रहा डॉक्टरों एवं स्वास्थ्यकर्मियों का OPD बहिष्कार आखिरकार समाप्त हो गया है। 17 दिसंबर 2025 को ROP 2025–26 के अंतर्गत बजट स्वीकृति और 19 दिसंबर 2025 को अपर संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा सभी जिलों के CMHO को भुगतान आदेश जारी किए जाने के बाद नारायणपुर जिले के डॉक्टरों ने हड़ताल स्थगित करने की घोषणा की।

जिला अस्पताल नारायणपुर सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं उपस्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत डॉक्टर, स्टाफ नर्स, RMA और ANM इस आंदोलन में पूरी मजबूती से शामिल रहे। CRMC राशि के 12 माह से लंबित भुगतान के विरोध में नारायणपुर जिले में OPD सेवाएँ बंद कर शांतिपूर्ण और अनुशासित आंदोलन किया गया था।

आपातकालीन सेवाएँ निरंतर रखी गईं चालू
डॉक्टरों ने कहा कि, यह आंदोलन किसी व्यक्ति विशेष का नहीं, बल्कि नारायणपुर सहित पूरे बस्तर संभाग के स्वास्थ्यकर्मियों की एकता की जीत है। आंदोलन के दौरान मरीजों की असुविधा के बावजूद आपातकालीन सेवाएँ निरंतर चालू रखी गईं।

सहयोग और समर्थन के लिए किया गया धन्यवाद
स्वास्थ्यकर्मियों ने माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का आभार व्यक्त किया, जिनके हस्तक्षेप से भुगतान आदेश जारी हो सका। साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधायक संजारी-बालोद संगीता सिन्हा, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव और प्रदेश कांग्रेस कमेटी चिकित्सा प्रकोष्ठ डॉ. राकेश गुप्ता के सहयोग और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया गया। इसके अतिरिक्त Chhattisgarh Doctors Federation, Junior Doctors Association, Indian Medical Association और मीडिया को भी आंदोलन में सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

शीघ्र बजट प्रावधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी
हालाँकि, डॉक्टरों ने यह भी स्पष्ट किया कि, वर्तमान बजट से केवल लगभग छह माह की CRMC राशि का ही भुगतान संभव है, जबकि कुल लंबित अवधि 12 माह की है। शेष राशि के लिए शीघ्र बजट प्रावधान नहीं होने की स्थिति में 27 जनवरी 2026 से पुनः आंदोलन की चेतावनी दी गई है। फिलहाल, नारायणपुर जिले में OPD सेवाएँ पुनः सामान्य रूप से प्रारंभ कर दी गई हैं।

Tags:    

Similar News