कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने जीता फुटबॉल प्रतियोगिता: जिले में प्राप्त किया प्रथम स्थान, अधीक्षिका और शिक्षकों ने दी बधाई

बेमेतरा में महिला खेलकूद एवं युवा उत्सव में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की पालिकाओं ने फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Updated On 2025-12-22 17:15:00 IST

कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने जीता फुटबॉल प्रतियोगिता

बेमेतरा। जिला स्तरीय महिला खेलकूद एवं युवा उत्सव में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की पालिकाओं ने फुटबाल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। बच्चियों के इस प्रदर्शन से पूरा विद्यालय गौरवान्वित है। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा की छात्राओं ने विकासखंड स्तर पर 17 दिसंबर को फुटबॉल टीम ने जीत हासिल की थी। जिला स्तर पर 20 दिसंबर को पीजी कॉलेज तथा कन्तेली स्टेडियम में अलग- अलग विधाओं में प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें जिला के सभी खिलाड़ियों ने भाग लिया।

इन खिलाड़ियों के बीच उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय बेमेतरा की छात्राओं ने जिला स्तर पर फुटबॉल टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया। जिला प्रशासन एवं अतिथियों के विजेता बच्चों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित कर आशीर्वाद दिया। कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की अधीक्षिका भारती घृतलहरे द्वारा बच्चों को बधाई देते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। उन्होंने हमेशा विद्यार्थियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें अवसर प्रदान किया।

विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाओं ने दी बधाई
अधीक्षिका भारती घृतलहरे ने बताया कि खेल शिक्षिका नेहा वर्मा के द्वारा बच्चों को उचित मार्गदर्शन दिया जा रहा हैं। इस उपलब्धि पर कस्तूरबा परिवार की शिक्षिकाओं ममता गुरुपंच, राजकिरण मिश्रा, विजयलक्ष्मी परगनिया, गायत्री साहू, सावित्री यादव, दीप्ति नवरंग, अनीता साहू ने बच्चों बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की हैं।

Tags:    

Similar News