वाहनों की जांच : फ्लाइंग स्क्वाड ने गाड़ी से जब्त किए 50 लाख कैश

फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने मंगलवार को वाहन चेकिंग के दौरान मेडिकल कालेज रोड से एक इनोवा क्रिस्टा से 50 लाख रुपए नकद अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया।

Updated On 2024-04-03 10:29:00 IST
Flying Squad team

रायगढ़। लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए प्रभावशील आदर्श आचार संहिता में रायगढ़ की फ्लाइंग स्क्वाड टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए वाहन चेकिंग के दौरान मेडिकल कालेज रोड से एक इनोवा क्रिस्टा से 50 लाख रुपए नकद अवैध परिवहन करते हुए जब्त किया गया। वाहन में सवार लोगों से उक्त राशि के बारे में जानकारी मांगे जाने पर कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। मामला इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को सौंप दिया गया है।

 इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 अप्रैल को लोकसभा निर्वाचन के उडनदस्ता टीम दल क्रमांक 05 द्वारा चेकिंग  के दौरान मेडिकल कालेज रोड रायगढ़ के आगे एकताल रोड में बंजारी मंदिर के पास ईनोवा क्रिस्टा वाहन क्रमांक जे एच 05 डी.सी.-5705 को चेक करने पर वाहन में दो व्यक्ति बैठे मिले। जिन्हें पूछताछ कर चेक करने पर एक कपड़ा के थैले में 500-500 रुपए के नोट के 100 बंडल कुल 50 लाख रुपए ले जाते मिला।

आयकर विभाग को सौंपा प्रकरण

बताया जा रहा है कि,  रकम के बारे में पूछताछ करने पर कोई संतोषप्रद जवाब नही मिला। कार्रवाई में उडनदस्ता दल के प्रभारी अधिकारी सहकारी निरीक्षक अविनाश कश्यप, सह प्रभारी अरूण कुमार साव, गौतम ठाकुर शामिल थे। प्रकरण आयकर विभाग को सौंपा गया है।
 

Similar News