पाम ऑयल-दूध पाउडर से बना रहे थे पनीर: राजनांदगांव में साढ़े चार सौ किलो नकली माल पकड़ा गया

रायपुर के बाद शुक्रवार को राजनांदगांव में भी नकली पनीर पकड़ा गया। खाद्य विभाग की टीम ने छापमार कर साढ़े 4 सौ नकली किलो पनीर बरामद कर उसे नष्ट कराया है। ।

Updated On 2025-12-20 09:50:00 IST

खाद्य विभाग ने नकली पनीर को किया नष्ट

राजनांदगांव। शहर में लंबे समय से नकली पनीर बेचे जाने की शिकायतों के बीच आज खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते शहर के समीप पनेका गांव से बड़ी मात्रा में नकली पनीर जब्त करते इसके नष्टीकरण की कार्रवाई की है। रायपुर के बाद शुक्रवार को राजनांदगांव में भी नकली पनीर पकड़ा गया।

शहर के पनेका क्षेत्र में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने छापामार कार्रवाई करते साढ़े 4 सौ नकली किलो पनीर बरामद कर उसे नष्ट कराया है। पनेका स्थित रौनक एंटरप्राइजेज में दबिश देते टीम ने यहां नकली पनीर का निर्माण पाया और इसे स्वास्थ्य के लिए हानिकारक मानते त्वरित कार्रवाई कर जेसीबी की मदद से फैक्ट्री परिसर में ही एक गड्डा कर नकली पनीर को नष्ट कर दिया।

खाद्य विभाग ने किया नष्ट
खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग के अभिहित अधिकारी आशीष यादव ने बताया कि यहां पाम तेल और दूध पावडर को मिलाकर नकली पनीर बनाया जा रहा था, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। फैक्ट्री परिसर में काफी गंदगी भी पाई गई। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इस फैक्ट्री में बने साढे चार सौ किलो नकली पनीर जिसकी कीमत लगभग 1 लाख 60 हजार रुपए है, इसे नष्ट किया गया है।

फैक्ट्री का लाइसेंस सस्पेंड
खाद एवं औषधि विभाग द्वारा यहां कोल्ड स्टोरेज में रखे समी नकली पनीर को नष्ट कराया गया। वहीं मिल्क केक और कलाकंद का सैंपल लेकर इस जांच के लिए लैब भेजा गया है। फैक्ट्री परिसर में गंदगी के मामले को लेकर 15 दिन के लिए फैक्ट्री का लाइसेंस को सस्पेंड किया गया।

Tags:    

Similar News