करंट की चपेट में आने दो ग्रामीणों की मौत: जंगली सूअर के लिए बिछाया गया था जाल, एक आरोपी गिरफ्तार, चार फरार

जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र में जंगली सूअर पकड़ने के लिए बिछाए गए करंट से दो ग्रामीणों की मौत, एक आरोपी गिरफ्तार और चार फरार है।

Updated On 2025-12-20 09:56:00 IST

पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी 

अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के तुमला थाना क्षेत्र का कोल्हेनझरिया चौकी अंतर्गत दो व्यक्तियों के शव डेम में मिलने का पुलिस ने खुलासा किया है। उक्त मामले में दोनो मृतक जंगल मे चिड़िया पकड़ने निकले थे, जो जंगली सूअर पकड़ने के लिये बिछाए गए करंट की चपेट में आ गए और दोनो की मौत हो गई। इस मामले मे 1 आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वहीं 4 अन्य आरोपी फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

पुलिस के अनुसार, कोल्हेनझरिया चौकी के सेरमा टोली के दो व्यक्ति चिड़िया मारने 12 दिसंबर को जंगल गए हुए थे, जो देर शाम तक घर वापस नही लौटे, परिजनों ने खोजबीन शुरू किया। उसके बावजूद जब नही मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दिया जिस पर प्राथमिकी दर्ज कर खोजबीन शुरू किया गया। पुलिस जांच में एक संदिग्ध आयटु लोहार को हिरासत में लिया गया था जो डेम के आसपास घूम रहा था।

करंट की चपेट में आने से दो की मौत
पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ शुरू किया तो उसने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि, उसके चार अन्य साथी मिलकर जंगली सूअर मारने के लिए जंगल मे बिजली करंट बिछाए थे। जिसके चपेट में आने से दिलीप राम और विलियम कुजूर की मौत हो गई। सबूत मिटाने के लिए दोनों के शव को बोरे में भरकर डेम के झाड़ियों में फेंक दिया। अपराध स्वीकार करने पर आयटु लोहार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। वहीं 4 अन्य साथी आरोपियो की तलाश जारी है।

Tags:    

Similar News