शहीद का सम्मान : जिला सैनिक कल्याण बोर्ड ने सिपाही की शहादत पर अर्पित की श्रद्धांजलि 

जम्मू कश्मीर ऑपरेशन के वीर योद्धा सिपाही बलराम ध्रुव के शहादत दिवस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर और पूर्व सैनिक उनके घर पहुंचे। उन्होंने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। 

Updated On 2025-03-26 12:30:00 IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ के वीर सपूत साल 2000 में भारतीय थल सेना के बिहार रेजीमेंट में भर्ती हुए थे। वे चतुर्थ राष्ट्रीय राइफल्स (डेल्टा फोर्स) ऑपरेशन रक्षक में पदस्थापना के दौरान 26 मार्च 2003 को आतंकवादियों से लड़ते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे। उनके इस अदम्य साहस और कर्तव्य परायणता के कारण गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2004 को मरणोपरांत सेवा मेडल (वीरता) से अलंकृत किया गया था। 

वे ग्राम और पोस्ट भीडरी, तहसील जिला धमतरी, छत्तीसगढ़ के निवासी थे। आज उनकी शहादत दिवस पर जिला सैनिक कल्याण अधिकारी रायपुर, कैप्टन अनिल कुमार शर्मा (भारतीय नौसेना) उनकी टीम और पूर्व सैनिकों ने उनके गांव जाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके माता-पिता को शाल, श्रीफल से सम्मानित किया।

Similar News

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO