जिंदा है दामोदर राव : नक्सलियों का दावा, पुलिस पर 4 ग्रामीणों की हत्या और फर्जी पर्चा जारी करने के लगाए आरोप 

बीजापुर जिले से नक्सलियों ने एक बार फिर प्रेस नोट जारी किया है। नोट में उन्होंने कहा है कि, नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है। इसके अलावा उन्होंने पुलिस पर नक्सलियों के नाम से फर्जी प्रेस नोट जारी करने का भी आरोप लगाया है।

Updated On 2025-01-25 13:37:00 IST
प्रतीकात्मक चित्र

गणेश मिश्रा-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से नक्सलियों ने एक बार फिर प्रेस नोट जारी किया है। नोट में उन्होंने कहा है कि, नक्सली कमांडर दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है। वह कांकेर में हुए मुठभेड़ में नहीं मरा। नक्सल नेता समता ने पुलिस पर नक्सलियों के नाम से फर्जी प्रेस नोट जारी करने का आरोप लगाया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, कुछ समय पहले जारी दक्षिण बस्तर डिविजनल कमेटी की सचिव गंगा ने प्रेस नोट जारी कर मुठभेड़ में नक्सली कमांडर दामोदर के मारे जाने की बात कही थी। अब नक्सलियों के ही दक्षिण सब जोनल की प्रवक्ता समता ने उस प्रेस नोट का खंडन करते हुए पुलिस पर फर्जी प्रेस नोट जारी करने का आरोप लगाया है। 

पुलिस पर फर्जी प्रेस नोट जारी करने का लगाया आरोप 

नक्सलियों की दक्षिण सब जोनल ब्यूरो की प्रवक्ता समता ने पहले जारी हुए प्रेस नोट का खंडन करते हुए कहा है कि, नक्सली नेता दामोदर उर्फ चोखा राव जिंदा है। उन्होंने यह भी दावा किया है कि, 8 नक्सली मारे गए थे और 4 ग्रामीणों की भी हत्या हुई है। 
 

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति