निर्वाचन आयोग पहुंची कांग्रेस : महंत के निवास घेराव पर जताया ऐतराज, डिप्टी सीएम शर्मा को बर्खास्त करने की मांग 

नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के निवास के सामने डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने नेता प्रतिपक्ष निवास का घेराव करने की कोशिश की थी। कांग्रेस निर्वाचन आयोग पहुंची और उन्हें मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-04-04 16:50:00 IST
निर्वाचन पदाधिकारी के पास शिकायत लेकर पहुंची कांग्रेस

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने बीते दिन पीएम मोदी और नवीन जिंदल को लेकर विवादित बयान दिया था। जिसके बाद डिप्टी सीएम विजय शर्मा के नेतृत्व में भाजपाईयों ने नेता प्रतिपक्ष निवास का घेराव करने की कोशिश की थी। जिसको लेकर गुरुवार को कांग्रेस निर्वाचन आयोग पहुंची और बगैर उचित अनुमति नेता प्रतिपक्ष निवास घेरने का आरोप लगाते हुए इससे आचार संहिता का उल्लंघन बताया। कांग्रेस ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा मंत्री पद से बर्खास्त करने की मांग की है। 

शिकायत पत्र

साव बोले- पहले हमें लाठी मारे कांग्रेस 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने पलटवार करते हुए कहा कि, कांग्रेस को लाठी मारने का शौक है, तो पहले हमें मारें। चंदन यादव पहले अपनी पार्टी को सम्हाल लें फिर बोलें, रोज हजारों लोग कांग्रेस छोड़ रहे हैं, पहले उस पर ध्यान दें। अपना घर नहीं संभल रहा है और दूसरे का घर देख रहे हैं. बीजेपी पूरी तरह एकजुट है और हम प्रदेश की सभी 11 सीटें जीतेंगे। 

मंत्री टंकराम वर्मा बोले- कर्ज का दिख रहा सकारात्मक असर

राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा ने कहा कि, छत्तीसगढ़ में लगातार कर्ज को लेकर कांग्रेस हमलावर होती आई है। कर्ज लिए उसका सकारात्मक असर दिख रहा है। हमने किसानों, माताओं और विकास के लिए कर्ज लिया है। दो साल का बोनस दिया है, इसके साथ ही महतारी वंदन की राशि दी है। 18 लाख PM आवास की राशि दी गई है। हमारे सरकार में कर्ज का पैसा दिख रहा है। कांग्रेस कर्ज लेती थी तो पैसा नजर भी नहीं आता था। 


 

Similar News

नवापारा पहुंचे जैन मुनि विशुद्ध सागर महाराज: स्वागत के लिए विधायक रोहित साहू के साथ उमड़ा पूरा शहर

छत्तीसगढ़ की धरा पर साहित्यकारों का महाकुंभ: 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होगा 'रायपुर साहित्य उत्सव–2026'

जिला सहकारी नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार: दिनेश कश्यप- श्रीनिवास मिश्रा ने सहकारिता विभाग के कैलेंडर का किया विमोचन

RTO अधिकारी के घर पर चार करोड़ की चोरी: पुलिस ने फरार चारों आरोपियों पर रखा 10 हजार रुपये का ईनाम

यात्री ट्रेनों के स्टापेज को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन: कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने किया हर्री रेलवे स्टेशन का घेराव