बाल देखरेख संस्था अधीक्षक परीक्षा: कड़ी सुरक्षा के बीच 784 अभ्यर्थियों ने एग्जाम में शामिल होकर अपना भाग्य आजमाया

लोक सेवा आयोग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के पदों पर भर्ती के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा जिला प्रशासन की देखरेख में संपन्न हुई।

Updated On 2026-01-18 18:55:00 IST

परीक्षा देते अभ्यर्थी 

अनिल सामंत- जगदलपुर। लोक सेवा आयोग द्वारा महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत अधीक्षक (बाल देखरेख संस्था) के पदों पर भर्ती के लिए रविवार को आयोजित परीक्षा जिला प्रशासन की देखरेख में शांतिपूर्ण और गरिमामय वातावरण में संपन्न हुई। शहर में निर्धारित दो परीक्षा केंद्रों पर सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक चली इस परीक्षा में अभ्यर्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पंजीकृत 1045 अभ्यर्थियों में से 784 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए और अपना भाग्य आजमाया। केंद्रों के अनुसार शहर के शासकीय काकतीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दर्ज 545 में से 400 परीक्षार्थी तथा जगतू माहरा शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 500 में से 384 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी।

उक्त परीक्षा को सुव्यवस्थित संचालित करने के लिए डिप्टी कलेक्टर नंदनी साहू नोडल अधिकारी के दायित्व में रहीं। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए प्रशासन ने बहुस्तरीय इंतजाम किए थे। एक विशेष उड़नदस्ता दल का गठन किया गया था, जिसमें नायब तहसीलदार डोमन लाल, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख ब्रज भूषण देवांगन और सहायक उप निरीक्षक राजकुमार शामिल थे, दल लगातार दोनों केंद्रों का भ्रमण कर स्थिति पर पैनी नजर बनाए रहा। आयोग द्वारा इस बार अपनाए गए सख्त रवैये के तहत परीक्षा केंद्रों में जैमर लगाए गए थे ताकि संचार साधनों का किसी भी रूप में दुरुपयोग न हो सके। इसके अतिरिक्त प्रवेश द्वार पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मेटल डिटेक्टर के जरिए प्रत्येक अभ्यर्थी की गहन तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया गया। 


पीएससी सदस्य ने परीक्षा का किया निरीक्षण
परीक्षा की शुचिता और व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के सदस्य प्रवीण वर्मा विशेष रूप से जगदलपुर पहुंचे। उन्होंने परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया और वहां की सुरक्षा व प्रशासनिक तैयारियों पर संतोष व्यक्त करते हुए इसे पारदर्शिता की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। कलेक्टर हरिस एस के निर्देशों के चलते परीक्षा को सुचारू रूप से सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अमले ने सुरक्षा की बेहतर व्यवस्था की थी। परीक्षा संचालन निरीक्षण के दौरान अपर कलेक्टर सीपी बघेल सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 



Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ की धरा पर साहित्यकारों का महाकुंभ: 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होगा 'रायपुर साहित्य उत्सव–2026'

जिला सहकारी नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार: दिनेश कश्यप- श्रीनिवास मिश्रा ने सहकारिता विभाग के कैलेंडर का किया विमोचन

RTO अधिकारी के घर पर चार करोड़ की चोरी: पुलिस ने फरार चारों आरोपियों पर रखा 10 हजार रुपये का ईनाम

यात्री ट्रेनों के स्टापेज को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन: कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने किया हर्री रेलवे स्टेशन का घेराव