RTO अधिकारी के घर पर चार करोड़ की चोरी: पुलिस ने फरार चारों आरोपियों पर रखा 10 हजार रुपये का ईनाम

RTO अधिकारी के घर पर चार करोड़ की चोरी मामले में फरार आरोपियों की सूचना देने वाले लोगों के लिए पुलिस ने 10 हजार रुपये का ईनाम की घोषणा किया है।

Updated On 2026-01-18 18:28:00 IST

फरार चारों आरोपी 

अजय सुर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के नारायणपुर थाना क्षेत्र के ग्राम केराडीह रैनीडांड के रहने वाले RTO अधिकारी के घर पर करोडो रूपए की चोरी हुई थी। सोने के सिक्के की चोरी मामले में फरार आरोपियों की सूचना देने वाले लोगों के लिए पुलिस ने 10 हजार रूपये ईनाम की घोषणा किया है।

फरार आरोपियों के विरूद्ध नारायणपुर थाना में अपराध क्रमांक 114/2025 धारा 331(4), 305(ए) ,3(5) तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। पूर्व में प्रार्थी के आरोपी भतीजी अलीशा भगत सहित कुल 5 लोगो को जेल भेजा जा चुका है। फरार इन 4 आरोपी जिसमें अविनाश प्रधान, घनश्याम प्रधान, अनमोल भगत, विजय बसंत बड़ाइक के लिए जारी किया गया ईनाम की घोषणा। हालांकि जशपुर पुलिस लगातार आरोपियों के ठिकानों पर पतासाजी कर रही है।

भतीजी ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर की थी चोरी
आपको बता दें कि, प्रार्थिया की भतीजी मिनल निकुंज ने अपने बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान और अन्य साथियों के साथ मिलकर इस चोरी को अंजाम दिया था। चोरी के पैसों से आरोपियों ने पार्टियां कीं, घूमने-फिरने में रकम उड़ाई और करीब 25 लाख रुपये की हरियर कार भी खरीदी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस की तकनीकी टीम और मुखबिर की सूचना पर मुख्य आरोपी मिनल निकुंज और उसका बॉयफ्रेंड अनिल प्रधान को रांची (झारखंड) के एक होटल से हिरासत में लिया गया।

Tags:    

Similar News

छत्तीसगढ़ की धरा पर साहित्यकारों का महाकुंभ: 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होगा 'रायपुर साहित्य उत्सव–2026'

जिला सहकारी नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार: दिनेश कश्यप- श्रीनिवास मिश्रा ने सहकारिता विभाग के कैलेंडर का किया विमोचन

यात्री ट्रेनों के स्टापेज को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन: कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने किया हर्री रेलवे स्टेशन का घेराव