‘युवा उड़ान 2026’ कार्यक्रम 22 को: पद्मश्री गणितज्ञ आनंद कुमार और साहित्यकार नीलोत्पल मृणाल होंगे शमिल

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा 22 जनवरी को शहर के कलाकेंद्र मैदान में ‘युवा उड़ान 2026’ का आयोजन किया जा रहा है।

Updated On 2026-01-18 16:07:00 IST

छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा ने युवा उड़ान 2026 पोस्टर का किया विमोचन

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग द्वारा 22 जनवरी को शहर के कलाकेंद्र मैदान में ‘युवा उड़ान 2026’ कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस विशेष कार्यक्रम में सुपर 30 के संस्थापक व पद्मश्री सम्मानित गणितज्ञ आनंद कुमार और चर्चित साहित्यकार व लेखक नीलोत्पल मृणाल बतौर अतिथि शामिल होंगे।

आयोजन में अंबिकापुर सहित सरगुजा जिले के लगभग 5 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। बीते रविवार को युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने शहर के भूतपूर्व शिक्षकों की उपस्थिति में सर्किट हाउस में युवा उड़ान 2026 पोस्टर का विमोचन किया। 

युवाओं को विशेषज्ञों से संवाद करने का मौका मिलेगा
अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर ने कहा कि, सरगुजा अंचल के युवाओं को सही दिशा और प्रेरणा देने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। युवा उड़ान 2026 के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षा, साहित्य और करियर मार्गदर्शन के क्षेत्र में विशेषज्ञों से संवाद का अवसर मिलेगा।

शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करेंगे पद्मश्री आनंद कुमार
इस कार्यक्रम में पद्मश्री आनंद कुमार शिक्षा के क्षेत्र में अपने अनुभव साझा करेंगे। वहीं नीलोत्पल मृणाल युवाओं को साहित्य और सामाजिक सरोकारों से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

Tags:    

Similar News

जिला सहकारी नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार: दिनेश कश्यप- श्रीनिवास मिश्रा ने सहकारिता विभाग के कैलेंडर का किया विमोचन

RTO अधिकारी के घर पर चार करोड़ की चोरी: पुलिस ने फरार चारों आरोपियों पर रखा 10 हजार रुपये का ईनाम

यात्री ट्रेनों के स्टापेज को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन: कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने किया हर्री रेलवे स्टेशन का घेराव