श्रृंगी ऋषि स्कूल में सजा स्मृतियों का मंच: भूतपूर्व छात्रों ने एक-दूसरे को गले लगाकर याद किया छात्र जीवन, साझा किए अपने अनुभव

पी.एम. श्री श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी में आयोजित भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का स्नेह सम्मेलन पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ।

Updated On 2026-01-18 21:28:00 IST

भूतपूर्व छात्र स्नेह सम्मेलन

गोपी कश्यप- नगरी। पी.एम. श्री श्रृंगी ऋषि उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल नगरी में आयोजित भूतपूर्व छात्र-छात्राओं का स्नेह सम्मेलन रविवार को आत्मीयता, भावनाओं और स्मृतियों के रंग में पूरी गरिमा के साथ सम्पन्न हुआ। वर्षों बाद अपने विद्यालय प्रांगण में कदम रखते ही हर चेहरे पर मुस्कान, आंखों में नमी और मन में बीते स्वर्णिम दिनों की झलक साफ दिखाई दे रही थी।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रवेश द्वार पर सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं के तिलक लगाकर आत्मीय स्वागत से हुई। विद्यालय परिवार एवं आयोजन समिति के सदस्यों ने मुस्कान और अपनत्व के साथ अतिथियों का अभिनंदन किया। स्वागत के पश्चात नाश्ते की व्यवस्था की गई, जहाँ वर्षों बाद साथ बैठे मित्रों की बातचीत मानो समय को पीछे ले गई। इसके उपरांत विद्यालय परिसर में भव्य असेम्बली का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छत्तीसगढ़ राजगीत एवं राष्ट्रगान के सामूहिक गायन के साथ हुआ, जिसने पूरे वातावरण को गौरव और भावनात्मक ऊर्जा से भर दिया। 


विद्यालय के दिनों को किया गया याद
इसके पश्चात वर्ष 1970 से 2010 तक विद्यालय में अध्ययन कर चुके भूतपूर्व छात्र-छात्राओं सहित संस्था में सेवाएं दे चुके पूर्व अध्यापकजनों का मोमेंटो, शाल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। सम्मान समारोह के दौरान तालियों की गूंज और भावुक पलों ने कार्यक्रम को विशेष बना दिया। आयोजन के दौरान विविध खेल प्रतियोगिताएं, गीत-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। पुराने फिल्मी गीतों और विद्यालय जीवन से जुड़ी प्रस्तुतियों ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।

वरिष्ठ पूर्व अध्यापक ने अपने अनुभव किए साझा
कार्यक्रम के दौरान मंच से संस्था के वरिष्ठ पूर्व अध्यापक सौभाग्य पटेल ने विद्यालय की स्थापना से लेकर आज तक की गौरवशाली यात्रा का भावपूर्ण वर्णन किया। उनके शब्दों में स्कूल का इतिहास सुनकर पूरा सभागार मंत्रमुग्ध हो गया और अनेक भूतपूर्व छात्र भावुक हो उठे।

मेरे लिए यह दुनिया का सबसे बेहतर स्कूल- एमपी पुलिस में पदस्थ छात्र
भूतपूर्व छात्र एवं वर्तमान में मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में पदस्थ अखिलेश मिश्रा ने अपने उद्बोधन में कहा कि, मेरे लिए यह दुनिया का सबसे बेहतर स्कूल है, क्योंकि मैंने यहां सिर्फ पढ़ाई नहीं की, बल्कि अपना पूरा बचपन जिया है। आज अपने दोस्तों के साथ फिर से वही बचपन लौट आया। 


भूतपूर्व छात्र बिट्टू खनूजा ने बताया अमूल्य पल
वहीं भूतपूर्व छात्र बिट्टू खनूजा ने कहा कि, जीवन की भागदौड़ में यह आयोजन पुराने मित्रों से मिलन का अवसर बना। यह क्षण जीवन के ऐसे अमूल्य पल हैं, जिन्हें शब्दों में बांध पाना कठिन है।

भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की जताई इच्छा
कार्यक्रम का प्रभावशाली संचालन सुमन गुप्ता मैडम एवं भूतपूर्व छात्र विमल मिश्रा ने किया। उनके संयोजन ने कार्यक्रम को अनुशासित, सहज और भावनात्मक रूप से सशक्त बनाए रखा। स्नेह सम्मेलन के समापन अवसर पर सभी भूतपूर्व छात्र-छात्राओं ने ऐसे आयोजनों को निरंतर आयोजित करने की इच्छा जताई और विद्यालय के प्रति अपने जुड़ाव को हमेशा बनाए रखने का संकल्प लिया। यह आयोजन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि यादों, रिश्तों और अपनत्व का जीवंत उत्सव बनकर सभी के दिलों में लंबे समय तक बस गया।

Tags:    

Similar News

नवापारा पहुंचे जैन मुनि विशुद्ध सागर महाराज: स्वागत के लिए विधायक रोहित साहू के साथ उमड़ा पूरा शहर

छत्तीसगढ़ की धरा पर साहित्यकारों का महाकुंभ: 23 से 25 जनवरी तक आयोजित होगा 'रायपुर साहित्य उत्सव–2026'

जिला सहकारी नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष ने संभाला पदभार: दिनेश कश्यप- श्रीनिवास मिश्रा ने सहकारिता विभाग के कैलेंडर का किया विमोचन

RTO अधिकारी के घर पर चार करोड़ की चोरी: पुलिस ने फरार चारों आरोपियों पर रखा 10 हजार रुपये का ईनाम

यात्री ट्रेनों के स्टापेज को लेकर ग्रामीणों का प्रदर्शन: कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों ग्रामीणों और कार्यकर्ताओं ने किया हर्री रेलवे स्टेशन का घेराव