चैबर आफ कामर्स का बड़ा फैसला : कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद को समर्थन नहीं देगा व्यापारियों का संगठन

कांग्रेस पापर्टी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। चैंबर आफ कामर्स ने बंद को समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया है।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-09-20 18:59:00 IST
छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स

रायपुर। कवर्धा जिले में आगजनी और जेल में मौत के बाद कानून-व्यव्स्था पर सवाल उठाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस पार्टी ने शनिवार को छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। लेकिन शुक्रवार की शाम कांग्रेस के इस आह्वान को छत्तीसगढ़ चेंबर आफ कामर्स के निर्णय के बाद बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के छततीसगढ़ बंद को चैंबर ऑफ कॉमर्स ने समर्थन नहीं देने का निर्णय लिया है। 

उल्लेखनीय है कि, कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने अपने निर्णय से अवगत कराते हुए चैंबर से बंद के लिए समर्थन मांगा था। कांग्रेस की मांग पर निर्णय करने के लिए चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में बंद को समर्थन नहीं देने का फैसला किया गया है।

कवर्धा में की थी बंद की घोषणा

उल्लेखनीय है कि, गुरुवार की शाम कवर्धा में पीसीसी चीफ दीपक बैज और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में मीडिया को शनिवार को बंद के आह्वान के संबंध में जानकारी दी गई। कांग्रेस का आरोप है कि, प्रदेश में कानून-व्यवस्था चरमरा गई है। कांग्रेस ने जेल में मौत को पुलिस की करतूत बताया है।

Similar News