भाजपा विधायक दल की बैठक : सोमवार को नए सीएम हाउस में होगी, विपक्ष के सवालों से निपटने बनाएंगे रणनीति

भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी इस दौरान बजट सत्र की राजनीति पर चर्चा की जाएगी। 

Updated On 2025-02-23 15:48:00 IST
भाजपा विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ विधायक दल की बैठक सोमवार को होगी। नए सीएम हाउस में शाम 7 बजे होने वाले इस बैठक में बैठक में सत्र की राजनीति पर चर्चा होगी। इस दौरान विपक्ष के सवालों का मुंहतोड़ जवाब देने विधायकों को निर्देश दिए जाएंगे। कल से विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने जा रहा है। 

विधानसभा बजट सत्र कल से 

छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होने जा रहा है। इसी बीच विधानसभा अध्यक्ष अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष से आग्रह करते हुए कहा कि, सदन की कार्यवाही का अधिक से अधिक उपयोग करें। विधानसभा के बाहर जितना सक्रिय रहे उससे ज़्यादा भीतर सक्रिय रहे तो बेहतर होगा।  

राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगी बजट सत्र 

बजट सत्र राज्यपाल के अभिभाषण से शुरुआत होगी। वहीं 21 मार्च तक चलने वाले  सत्र में 17 बैठकें होगी। इसके बाद 3 मार्च को वित्त मंत्री ओपी चौधरी बजट पेश करेंगे। बजट सत्र को लेकर 2 हजार 367 सवाल लगाए गए हैं। सोमवार को राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदस्य निर्माणाधीन विस भवन का अवलोकन करेंगे। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि, नए विधानसभा का साल के अंत उद्घाटन हो सकता है।

इसे भी पढ़ें...पंचायत चुनाव :  महिला प्रत्याशियों ने पेश की एकता की मिसाल

IIM में नए विधायकों का होगा प्रशिक्षण

बजट के बाद नए विधायकों का IIM में प्रशिक्षण होगा। IIM के प्रशिक्षण के बाद विदेश में प्रशिक्षण पर ले जाने पर विचार हो रहा है। वहीं सोमवार को सीएम विष्णुदेव साय और  विधानसभा अध्यक्ष नए विधानसभा का निरीक्षण करेंगे।  इस दौरान मंत्री और विधायक भी साथ मौजूद रहेंगे।  

निकाय चुनाव में भाजपा ने हैट्रिक लगाया है

डॉ रमन सिंह ने कहा कि, मोदी की गारंटी का तेज़ी से क्रियान्वयन हो रहा है। साथ ही उन्होंने नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा की बंपर जीत पर कहा कि, आज भारत पाकिस्तान का मैच है उसी अंदाज में जवाब दूँ तो भाजपा ने हैट्रिक लगाया है। ऐतिहासिक रिज़ल्ट रहा है, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मोदी की गारंटी पूरी करने की दिशा में बेहतर काम किए हैं। 

Similar News

महानदी की सफाई पर विधायक साहू के प्रयास तेज: अंतरजिला बैठक में शीघ्र काम शुरू करने पर बनी सहमति

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO