बीजापुर में बिगड़ा मौसम : आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की मौत

बीजापुर जिले में बुधवार की शाम अचानक मौसम का मिजाज बिगड़ गया। तेज बारिश के साथ ही आकाशीय बिजली भी गर गई।

By :  Ck Shukla
Updated On 2024-10-30 19:22:00 IST
आकाशीय बिजली गिरने से किसानों की 11 बकरियों की मौत

श्याम करकू-बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में बुधवार की शाम अचानक मौसम बिगड़ गया। जमकर बारिश होने लगी। दीपावली के लिए सजा बाजार व्यापारियों को समेटना पड़ा। बारिश के साथ ही अचानक आकाशीय बिजली गिरने से किसानों की 11 बकरियों की मौत हो गई है। घटना उसूर ब्लाक के ग्राम पैंकरम की बतायी जा रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार को देर शाम 4 बजे के आसपास आकाशीय बिजली की चपेट में आने से वहां के किसान रामबाबू ककेम की 3 मावेशियों की मौत हो गई है। किसान रामबबाबू ककेम ग्राम पैंकरम ने बताया कि, शाम को करीब 4 बजे के आसपास अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 11 बकरियों की जान चली गई।

Similar News