Big breaking : रिटायर्ड एडीजी राजेश मिश्रा ओएसडी पीएचक्यू बनाए गए 

रिटायर्ड एडीजी राजेश मिश्रा ओएसडी पीएचक्यू बनाए गए 

Updated On 2024-02-02 18:20:00 IST
रिटायर्ड एडीजी राजेश मिश्रा

रायपुर। हाल ही में रिटायर हुए एडीजी राजेश मिश्रा को ओएसडी पीएचक्यू बनाया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है। डीजी रैंक के मिश्रा एक दिन पहले ही रिटायर हुए हैं। संविदा नियुक्ति पाने वाले मिश्रा डीजी रैंक के तीसरे अफसर हैं। इनसे पहले डीएम अवस्‍थी और संजय पिल्‍ले संविदा पर काम कर रहे हैं।

बता दें कि, राजेश मिश्रा 1990 बैच के आईपीएस हैं। बिलासपुर आईजी रहने के बाद छत्तीसगढ़ में उन्हें कोई खास पोस्टिंग नहीं मिली है। हालांकि, तीन साल वे सेंट्रल डेपुटेशन पर सीआरपीएफ में भी रहे। 2022 में वे दिल्ली से लौटे। राज्य सरकार ने उन्हें डीजी का प्रमोशन तो दे दिया मगर कामकाज के मामले में उन्हें हासिये पर ही रखा गया। सीनियर एडीजी होने के बाद भी फॉरेंसिक साइंस में वे पिछले डेढ़ साल से समय गुजार रहे हैं।

रिटायर्ड एडीजी राजेश मिश्रा
Tags:    

Similar News