महाकुंभ पहुंचा 'बाबा की बारात' का आमंत्रण : धर्मगुरुओं और अखाड़ा के महामंडलेश्वरों को दया सिंह ने भिलाई आने का निमंत्रण भेजा

भिलाई शहर में निकलने वाली सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी भोले बाबा की बारात की चर्चा महाकुंभ तक होने लगी है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह महाकुंभ पहुंच गए हैं।

Updated On 2025-02-08 18:40:00 IST
बाबा को निमंत्रण देते अध्यक्ष दया सिंह

भिलाई। छत्तीसगढ़ के दुर्ग  जिले के भिलाई शहर में निकलने वाली सेंट्रल इंडिया की सबसे बड़ी भोले बाबा की बारात की चर्चा महाकुंभ तक होने लगी है। बोल बम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दया सिंह महाकुंभ पहुंच गए हैं। जहां उन्होंने सनातनी धर्मगुरूओं को आमंत्रण कार्ड दिया गया है। उन्हें भिलाई आने का न्यौता दिया गया है। 

किन्नर अखाड़े के महामंडलेशवर को निमंत्रण देते अध्यक्ष दया सिंह 

दया सिंह द्वारा भेंट किए गए कार्ड पाकर धर्मगुरूओं ने आशीर्वाद दिया है और कहा है कि दया सिंह का काम सनातन के प्रति बढ़िया है। दया सिंह ने कहा कि, कुंभ में किन्नर अखाड़ा भी पहुंचा हुआ है। इसमें आचार्य महामंडलेश्वर डॉ. लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी, महामंडलेश्वर वैष्णवी जगदंबा नंदगिरी और एंबेसडर का आर्शीवाद लिया गया। उन्होंने कहा है कि वे जरूर बाबा की बारात में भिलाई पहुंचेंगे। 

महाकुंभ में पूजा- पाठ करते अध्यक्ष दया सिंह 

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति