अवैध रेत खनन पर अंतत: एक्शन : लगातार विरोध के बाद हुई दिखावे की कार्रवाई, एक चैन माउंटेन मशीन सील, पाँच ट्रैक्टर जब्त
बलौदाबाजार जिले के पलारी क्षेत्र के गांवों में अवैध रेत खनन पर प्रशासन ने आखिरकार छोटी सी कार्रवाई की है।
कुश अग्रवाल-बलौदाबाजार। देर से ही सही, लेकिन सुशासन तिहार के तीसरे चरण के दौरान खनिज एवं राजस्व विभाग ने पलारी ब्लॉक के ग्राम दतान, खबोदा, मोहान और भाटापारा क्षेत्र में लंबे समय से जारी अवैध रेत खनन पर कार्रवाई की। मीडिया और ग्रामीणों की लगातार शिकायतों के बाद सोमवार 5 मई को विभाग ने एक चैन माउंटेन मशीन सील की और पाँच ट्रैक्टरों को ज़ब्त किया।
गौरतलब है कि, बीते कई दिनों से रेत तस्करों के द्वारा नदी का सीना छलनी कर सैकड़ों हाईवा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा था। जिससे शासन को लाखों रुपये की रॉयल्टी का नुकसान हो रहा था। कई मीडिया रिपोर्ट्स और ग्रामीणों की शिकायतों के बावजूद अधिकारी मौन साधे बैठे थे, लेकिन हरिभूमि और INH न्यूज़ के लगातार कवरेज के बाद प्रशासन को हरकत में आना पड़ा।
दिखावे के लिए पकड़े गए कुछ ट्रैक्टर
इस मामले में ग्रामीणों का आरोप है कि, कुछ अधिकारियों पर दबाव के चलते अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। लेकिन सुशासन तिहार के दौरान जब ग्रामीणों ने एकजुट होकर आवाज़ उठाई और मीडिया ने मुद्दा उठाया, तब जाकर संबंधित विभागों ने कार्यवाही की। यह कार्रवाई भी सिर्फ दिखावे के लिए कुछ ट्रैक्टरों को ही पकड़ा गया बड़े-बड़े हाईवे जो रसूखदारों के चलते हैं उनके ऊपर कारवाई नहीं की गई। अब देखना यह होगा कि यह कार्रवाई सिर्फ दिखावे तक सीमित रहती है या आगे भी अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाते हैं।