बदल रही आदिवासी क्षेत्रों की तस्वीर : नक्सल प्रभावित बच्चों को गोंडवाना भवन में दी जा रही प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग

अंतागढ़ में आदिवासी समाज द्वारा नक्सल प्रभावित बच्चों को गोंडवाना भवन में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इन बच्चों को कोचिंग के माध्यम से नवोदय, एकलव्य, प्रयास जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है।

Updated On 2024-12-05 19:00:00 IST
शिक्षक चयन परीक्षा के आवेदन की तिथि बढ़ाई

फ़िरोज़ खान- अंतागढ़। छत्तीसगढ़ का अंतागढ़  कभी पिछड़ा हुआ कहलाने वाला क्षेत्र आज सर्व आदिवासी समाज की पहल से नई दिशा की ओर अग्रसर हो रहा है। इस क्षेत्र में इन दिनों आदिवासी समाज द्वारा नक्सल प्रभावित बच्चों को गोंडवाना भवन में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की निशुल्क कोचिंग दी जा रही है। इन बच्चों को कोचिंग के माध्यम से नवोदय, एकलव्य, प्रयास जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जा रही है। 

परिजनों ने भी बताया कि, समाज के इस पहल से वे काफी खुश है। अंदरूनी क्षेत्रों में संसाधनों की कमी के चलते कभी पिछड़ा कहलाने वाला क्षेत्र आज शिक्षा के प्रति नए आयाम गढ़ता दिख रहा है। इस काम को कर रहे सामाजिक पदाधिकारियों का कहना है कि, इस कोचिंग का उद्देश्य प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार करना है। ताकि, वह भी अच्छी शिक्षा लेकर समाज की धारा के समकक्ष चल सकें।

इसे भी पढ़ें... कंगला मांझी की पुण्यतिथि : बड़ी संख्या में सैनिकों ने दी श्रद्धांजलि, अंग्रेजों की नाक में किया था दम

Similar News

लामनी पार्क में होगी पतंगबाजी प्रतियोगिता: विजेताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार, आयोजन की तैयारियां शुरू

एक मांग एक मंच अभियान के दूसरे चरण का शंखनाद: संगठन ने 80 माह का एरियर्स और देय तिथि से डीए तत्काल देने की रखी मांग

जगदलपुर में मनाई गई स्वामी विवेकानंद की जयंती: युवाशक्ति को चेतना से जोड़ने का आह्वान बना कार्यक्रम का केंद्रीय भाव

गैस सिलेंडर से भरी पिकअप में लगी आग: एक-एक कर हाईवे पर ही बम की तरह फटते रहे सिलेंडर, देखिए EXCLUSIVE VIDEO

सांसद संकुल विकास परियोजना की समीक्षा बैठक: सीएम साय बोले- जनजातीय विकास को इससे मिलेगी गति