कुएं में गिरे 5 लोग : एक व्यक्ति को बचाने के चक्कर में 4 उतरे थे, सभी की मौत

कुएं में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। कुंआ जहरीला गैस बन गया था।

Updated On 2024-07-05 11:39:00 IST
कुंए में गिरने से 5 लोगों की मौत

मुकेश बैस/जांजगीर चांपा- छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले में कुएं में गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, लकड़ी के गिरने की वजह से एक व्यक्ति कुएं में उतरा, लेकिन वापस निकलकर नहीं आ पाया। उस व्यक्ति को बचाने के लिए 4 लोग और काल के गाल में समा गए हैं। लंबे समय से ढके होने की वजह से कुआं जहरीला गैस बन गया था। यह पूरा मामला बिर्रा थाना क्षेत्र के किकिरदा गांव का है। 

Similar News