NH-43 पर आमने-सामने भिड़े दो ट्रक: केबिन में फंसे दो चालक, घंटों बाद निकाले गए शव
जशपुर जिले के NH-43 स्थित काईकछार में रफ्तार का कहर देखने को मिला। दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर में दोनों चालकों की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई ट्रक
अजय सूर्यवंशी- जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले से एक दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना की खबर सामने आई है। जहां नेशनल हाइवे-43 पर दो भारी वाहनों की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। इस भीषण हादसे में दोनों ट्रक चालकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
हादसा इतना भयावह था कि, दोनों ट्रकों के केबिन बुरी तरह चकनाचूर हो गए और चालक अंदर ही फंस गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और राहत दल ने काफी मशक्कत के बाद गैस कटर की मदद से शवों को बाहर निकाला। घंटों बाद शवों को बाहर निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि, एक ट्रक पर कोयला तो दूसरा पर मक्का लोड था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, आसपास अफरा-तफरी मच गई। फिलहाल, पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी है। यह पूरा मामला NH-43, काईकछार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र, जशपुर का है।
खड़े ट्रक से जा टकराई बाइक
वहीं 26 दिसंबर को अंबिकापुर शहर के रिंग रोड स्थित नमना कला क्षेत्र में देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में तेज रफ्तार बाइक सवार दो युवकों का ट्रक से टकराव हो गया। इसमें एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
तेज रफ्तार ने ली एक जान
गांधी चौक की ओर से बस स्टैंड की दिशा में जा रहे दो बाइक सवार युवकों की तेज रफ्तार बाइक रिंग रोड पर खड़े ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है।
हादसे के बाद भागा ट्रक चालक
हादसे के तुरंत बाद सड़क किनारे खड़े ट्रक का चालक वाहन लेकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रिंग रोड पर सड़क किनारे हमेशा ट्रक खड़े रहते हैं, जिसकी वजह से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। पहले भी इस तरह की शिकायतें कई बार उठ चुकी हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में बाइक की रफ्तार काफी तेज होने की पुष्टि हुई है।