बिलासपुर में ब्लैकमेलर गिरफ्तार: फर्जी तहसीलदार बनकर महिला से की दोस्ती, फिर करने लगा ब्लैकमेल

बिलासपुर में महिला को फेसबुक पर फर्जी पहचान से परेशान करने वाले आरोपी और नाबालिग से दुष्कर्म के फरार आरोपी को पुलिस ने अलग-अलग कार्रवाई में गिरफ्तार किया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-12-27 12:03:00 IST

पुलिस कार्रवाई में दोनों आरोपी गिरफ्तार

पंकज गुप्ते - बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में साइबर अपराध और लैंगिक अपराध के दो गंभीर मामलों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फेसबुक पर खुद को तहसीलदार बताकर महिला को परेशान करने वाले आरोपी को सरकंडा पुलिस ने गिरफ्तार किया, वहीं नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहा आरोपी प्रयागराज से धर दबोचा गया। दोनों मामलों में पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपियों को न्यायालय पेशी की तैयारी की जा रही है।

फर्जी तहसीलदार बनकर महिला को किया परेशान
बिलासपुर के सरकंडा थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला से आरोपी आशुतोष उपाध्याय ने फेसबुक पर खुद को तहसीलदार बताकर दोस्ती की। सरकारी अधिकारी की पहचान देखकर महिला ने उसे सोशल मीडिया पर स्वीकार कर लिया। कुछ दिनों तक दोनों के बीच सामान्य बातचीत हुई।

बातचीत बंद करने पर बना दबाव
धीरे-धीरे आरोपी महिला पर निजी बातचीत का दबाव बनाने लगा। जब महिला ने बातचीत बंद कर दी, तो उसने उसे लगातार परेशान करना शुरू कर दिया। आरोपी ने न सिर्फ अश्लील संदेश और कॉल करना शुरू किया, बल्कि मानसिक दबाव डालने का प्रयास भी किया।

फर्जी आईडी से फोटो और नंबर किए वायरल
महिला ने आरोप लगाते हुए बताया कि आशुतोष ने कई फर्जी फेसबुक आईडी बनाई और उनमें उसकी तस्वीरें व मोबाइल नंबर वायरल कर दिया। इससे महिला को सामाजिक बदनामी का डर और मानसिक तनाव दोनों का सामना करना पड़ा।

शिकायत पर तत्काल कार्रवाई, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर सरकंडा पुलिस ने साइबर तकनीक की मदद से आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी की मंशा महिला को ब्लैकमेल कर संबंध बनाने और निजी लाभ उठाने की थी। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

नाबालिग से दुष्कर्म का फरार आरोपी प्रयागराज से पकड़ा गया
कोनी थाना क्षेत्र के तहत दर्ज नाबालिग से दुष्कर्म के गंभीर मामले में आरोपी काफी समय से फरार था। घटना के बाद लगातार लोकेशन बदलते हुए वह पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था।

प्रयागराज में छिपकर रह रहा था आरोपी
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी प्रयागराज में अलग पहचान के साथ छिपकर रह रहा है। इस सूचना की पुष्टि होते ही बिलासपुर पुलिस ने एक विशेष टीम गठित की और प्रयागराज के संभावित इलाकों में दबिश दी।

विशेष टीम ने दबोचा, बिलासपुर लाया गया
कड़ी निगरानी और तकनीकी सर्विलांस के बाद आरोपी को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। टीम उसे सुरक्षित बिलासपुर लेकर आई है। पुलिस ने बताया कि आरोपी गिरफ्तारी से बचने लगातार ठिकाने बदल रहा था।

न्यायालय में पेशी की तैयारी
आरोपी को अब न्यायालय में पेश किए जाने की तैयारी की जा रही है। पुलिस का कहना है कि केस गंभीर प्रकृति का है, इसलिए आगे की कानूनी कार्रवाई में किसी भी तरह की ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Tags:    

Similar News