46 ट्रेनें रद्द : पहली बार दो जोन में एक साथ चलेगा काम, दोबारा रद्द नहीं करना पड़ेगा परिचालन

रेल यात्रियो को दो बार असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। बिलासपुर-कटनी सेक्शन के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा। 

Updated On 2024-08-14 10:41:00 IST
train

रायपुर। बजट के बाद छत्तीसगढ़ में रेल लाइन परियोजना का कार्य एक बार फिर रफ्तार पकड़ने लगा है। ट्रेनों का परिचालन एक ही बार प्रभावित हो, इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने पश्चिम मध्य रेलवे के दमोह स्टेशन के कार्य के साथ सामंजस्य करते हुए उमरिया स्टेशन का नॉनइंटरलॉकिंग का कार्य आयोजित किया, जिससे रेल यात्रियो को दो बार असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। इसके अंतर्गत बिलासपुर-कटनी सेक्शन के उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी लाइन से जोड़ने के लिए यार्ड रिमोडलिंग का कार्य किया जाएगा। 

उमरिया रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन जोड़ने का कार्य 24 अगस्त से 5 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। पश्चिम मध्य रेलवे जबलपुर रेल मंडल के कटनी मुरवाड़ा-बीना रेलवे स्टेशनों के बीच दमोह रेलवे स्टेशन को तीसरी रेललाइन जोड़ने का कार्य 26 अगस्त से 9 सितंबर तक विभिन्न तिथियों में किया जाएगा। इस कार्य के कारण रेलवे ने 46 ट्रेनों को रद्द किया है। इसके अलावा 8 ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन किया है।

13 दिन के बाद 117 ट्रेन रद्द

1 अगस्त को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी लाइन को कलमना रेलवे स्टेशन से जोड़ने लिए रेलवे ने 14 से 19 अगस्त के बीच 72 ट्रेनों को रद्द किया था। कई ट्रेन बहाल हो चुकी है। कुछ ट्रेन 19 के बाद लौटेगी। 13 दिन के बाद फिर से रेलवे ने 45 ट्रेनों को रद्द किया है। अगस्त में 117 ट्रेन अभी तक रद्द हो चुकी है। वर्तमान रद्द हुई ट्रेनों में नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस, दुर्ग-अजमेर, विशाखापटनम-भगत की कोठी एक्सप्रेस समेत शालीमार एक्सप्रेस व अन्य लंबी दूरी की ट्रेन शामिल है।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

■ 31 अगस्त एवं 09 सितम्बर 12823 दुर्ग-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग न्यू कटनी-कटनी-सतना-ओहन केबिन-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन होकर चलेगी ।
■ 08 अगस्त एवं 10 सितम्बर 12824 निजामुद्दीन- दुर्ग संपर्क क्रांति एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी जंक्शन-ओहन केबिन- कटनी - न्यू कटनी होकर चलेगी।

रद्द होने वाली गाड़ियां

■ 28 अगस्त, 04 एवं 11 सितम्बर, 2024 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 28 अगस्त से 05 सितम्बर, तक चिरमिरी से चलने वाली 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 28 अगस्त से 05 सितम्बर, तक चंदिया रोड से चलने वाली 08270 चंदिया रोड-चिरमिरी- पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 28 अगस्त से 05 सितम्बर, तक कटनी से चलने वाली 06617 कटनी-चिरमिरी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 28 अगस्त से 05 सितम्बर, तक चिरमिरी से चलने वाली 06618 चिरमिरी-कटनी मेमू स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर, को चिरमिरी से चलने वाली 05755 चिरमिरी-अनुनपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■29 एवं 31 अगस्त, 03, 05 एवं 07 सितम्बर को अनुनपुर से चलने वाली 05756 अनुनपुर- चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
■ 27 अगस्त से 05 सितम्बर तक बिलासपुर से चलने वाली 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 27 अगस्त से 05 सितम्बर तक इंदौर से चलने वाली 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 27 अगस्त से 04 सितम्बर, तक बिलासपुर से चलने वाली 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 28 अगस्त से 05 सितम्बर, तक रीवा से चलने वाली 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 27 अगस्त से 05 सितम्बर, तक नागपुर से चलने वाली 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 28 अगस्त से 05 सितम्बर, तक शहडोल से चलने वाली 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
■ 28 एवं 30 अगस्त, 02 एवं 04 सितम्बर, को रीवा से चलने वाली 11751 रीवा-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

Similar News