नक्सलवाद की टूटी कमर: बसव और यासन्ना के साथ नक्सलियों की पूरी 7 नंबर कंपनी खत्म

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में हुए नक्सली मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। इन पर 11 करोड़ 73लाख रुपए का ईनाम घोषित था।

Updated On 2025-05-23 10:17:00 IST

File Photo 

जगदलपुर। नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ में हुए नक्सली मुठभेड़ में मारे गए सभी नक्सलियों की शिनाख्त हो चुकी है। इन पर 11 करोड़ 73 लाख रुपए का ईनाम घोषित था। मुठभेड़ में मारे गए सीसीएम महासचिव नंबाला केशवराव उर्फ बसवराजू उर्फ बीआर दादा, उर्फ गगन्ना उर्फ प्रकाश पर छग समेत अन्य नक्सल प्रभावित राज्यों में 10 करोड़ का ईनाम घोषित था। मुठभेड़ में मारे गए डीकेएसजेडसीएम मेंबर जंगू नवीन उर्फ मधु पर 25 लाख का ईनाम था। इसके अलावा मुठभेड़ में 10 लाख के ईनामी 4 तथा मारे गए 8 लाख के ईनामी नक्सलियों की संख्या 21 है। सभी नक्सलियों के शव गुरूवार को हेलीकाप्टर से जिला मुख्यालय नारायणपुर लाया गया। इस मुठभेड़ में नक्सलियों की सात नंबर कंपनी का पूरी तरह सफाया हो गया है, जो बसवराजू की सुरक्षा में तैनात थे।

नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के घने जंगलों में सुरक्षा बलों ने मंगलवार को एक बड़ी कामयाबी प्राप्त की। मुठभेड़ में सीपीआई-माओवादी के शीर्ष नेता और संगठन के महासचिव बासव राजू उर्फ नंबाला केशव राव उर्फ बीआर को मारा गया। नक्सल आंदोलन की रीढ़ माने जाने वाले इस हार्डकोर माओवादी की सुरक्षा में तैनात कंपनी नंबर-सात का भी लगभग पूरी तरह सफाया हो गया। तीन दशक में पहली बार हुआ है, जब सुरक्षा बलों ने किसी पोलित ब्यूरो सदस्य को मार गिराने में सफलता पाई है। गुरुवार को सभी नक्सलियों के शव को नारायणपुर लाने के बाद इनमें आंध्रप्रदेश व तेलगांना के पांच नक्सली भी शामिल है।

बसवराजू की लंबे समय से थी तलाश, यसन्ना

इस मुठभेड़ में 25 लाख का ईनामी यासन्ना भी ढेर हुआ है। डीकेएसजेडसीएम (दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी) का कुख्यात नक्सली कैडर यसन्ना उर्फ जंगू नवीन भी मारा गया है। असली नाम सज्जा वेंकट नागेश्वर राव था। कल हुई मुठभेड़ में मारा गया 60 वर्षीय राव आंध्रप्रदेश के प्रकाशम जिले का निवासी था। उसके अन्य कोड नाम राजन्ना, मधु व यसन्ना थे। वह साउथ जोनल कमेटी का सदस्य था और छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उस पर 25 लाख का ईनाम घोषित था। इसी प्रकार साउथ की महिला नक्सली कमांडर संगीता 10 लाख ईनामी, भूमिका 10 लाख की इनामी और विवेक 8 लाख का ईनामी मारा गया है। बुधवार को मुठभेड़ में 26 अन्य लोगों के साथ मारे गए भाकपा (माओवादी) के महासचिव नंबाला केशव राव उर्फ बसवराजू ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों पर कई बड़े हमलों की साजिश रची थी और उसकी मौत सशस्त्र आंदोलन के लिए एक बड़ा झटका है। डीजीपी ने कहा कि, आंध्र प्रदेश के रहने वाले बसवराजू, जिनके सिर पर छत्तीसगढ़ में एक करोड़ रुपये का इनाम था, 1970 के दशक से प्रतिबंधित आंदोलन से जुड़े थे और सात साल पहले उन्हें भाकपा (माओवादी) में शीर्ष पद पर पदोन्नत किया गया था। वह छत्तीसगढ़ के बस्तर क्षेत्र में सुरक्षा बलों द्वारा मारे गए 27 खूंखार नक्सलियों में से एक था।

Tags:    

Similar News