मोहला में निकली तिरंगा यात्रा: गांव-गांव में लोग तिरंगा लेकर निकले, लगते रहे देशभक्ति के नारे

ऑपरेशन सिंदूर के तहत मोहला में निकली भव्य तिरंगा यात्रा ने देशभक्ति और राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया।

By :  Ck Shukla
Updated On 2025-05-17 19:43:00 IST

ऑपरेशन सिंदूर के तहत मोहला में निकली भव्य तिरंगा यात्रा


एनिशपुरी गोस्वामी-मोहला। 'ऑपरेशन सिंदूर' अभियान के अंतर्गत मोहला जिले में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायतों से लेकर ब्लॉक मुख्यालय तक के नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। यह गौरवपूर्ण यात्रा राष्ट्रीय एकता और देशप्रेम का प्रतीक बनी।

तिरंगा यात्रा प्रमुख गलियों, चौक-चौराहों से गुजरते हुए आगे बढ़ी, जिसमें हर हाथ में तिरंगा लहरा रहा था और 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के नारों से वातावरण गूंज उठा। रैली में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सरपंचों, पंचों और नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। यात्रा का आयोजन पूरी तरह अनुशासित और गरिमामय रहा, जिसमें देश के प्रति समर्पण और गर्व की झलक स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष नम्रता सिंह, उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी, जनपद पंचायत मोहला की अध्यक्ष गैंदकुवर ठाकुर, उपाध्यक्ष अग्नूराम कुमेटी, जनपद पंचायत मानपुर की अध्यक्ष पुष्पा मंडावी, उपाध्यक्ष देवानंद कौशिक, जनपद पंचायत अंबागढ़ चौकी के अध्यक्ष पुनऊ राम फुलकुवर, उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद तिवारी, पूर्व संसदीय सचिव संजीव शाह समेत अनेक जनप्रतिनिधि, पुलिस एवं अर्धसैनिक बलों के जवान तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। नागरिकों ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि हम सब राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए एकजुट हैं। इस तरह की पहलें समाज को जोड़ने और राष्ट्रप्रेम को सशक्त करने का माध्यम बन रही हैं।

Tags:    

Similar News