पुलिस की मानवीय पहल: बीमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को कराया गया गढ़चिरौली तक एयरलिफ्ट

बीमार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पुलिस विभाग के तरफ से पवन हंस हेलीकॉप्टर में गढ़चिरौली जिला मुख्यालय तक समुचित इलाज के लिए एयर लिफ्ट किया गया है।

Updated On 2025-08-20 19:08:00 IST

बीमार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को गढ़चिरौली किया गया एयरलिफ्ट

एनिशपुरी गोस्वामी- मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला, मानपुर- अंबागढ़, चौकी जिले से सटे परालकोट नदी में बाढ़ के कारण भामरागढ़ तहसील सहित क्षेत्र के लगभग 112 गांव जिला मुख्यालय गढ़चिरौली से कट गए हैं। इसी बीच गंभीर रूप से बीमार आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को पुलिस विभाग के तरफ से पवन हंस हेलीकॉप्टर में गढ़चिरौली जिला मुख्यालय तक समुचित इलाज के लिए एयर लिफ्ट किया गया है।

गढ़चिरौली पुलिस मुख्यालय ने हरिभूमि को जानकारी देते हुए बताया कि भामरागढ़ तहसील के अधीन मौजा अरेवाड़ा की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा बम्बोले की बीमारी के कारण हालत गंभीर हो गया। भारी बारिश और बाढ़ के चलते परिजन उसे इलाज के लिए गढ़चिरौली नहीं ला पा रहे थे। गढ़चिरौली के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद की जानकारी पर सीमा बम्बोले की उचित तथा त्वरित चिकित्सा की तत्काल आवश्यकता पर विचार करते हुए गढ़चिरौली पुलिस विभाग का पवन हंस हेलीकॉप्टर तुरंत भामरागढ़ के लिए रवाना किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा बम्बोले को सुरक्षित रूप से गढ़चिरौली लाया गया है और आगे के इलाज के लिए उन्हें जिला जनरल अस्पताल गढ़चिरौली में भर्ती कराया गया है। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है और खतरा टल गया है। 

इन अधिकारियों के सहयोग से चलाया गया ऑपरेशन
यह ऑपरेशन गढ़चिरौली पुलिस द्वारा जिला परिषद और जिला प्रशासन, उपखंड पुलिस अधिकारी भामरागढ़ के अधिकारियों और पवन हंस के पायलट श्रीनिवास, सह-पायलट आशीष पॉल के सहयोग से चलाया गया।

Tags:    

Similar News